छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ : रायगढ़ से रायपुर का प्रदेश स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम का अगला पड़ाव, बिलासपुर में – व्यापक जन समर्थ की अपील

0

छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ : रायगढ़ से रायपुर का प्रदेश स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम का अगला पड़ाव, बिलासपुर में – व्यापक जन समर्थ की अपील

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 फ़रवरी 2023

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ, के प्रदेशाध्यक्ष – गगन कुंभकार के नेतृत्व में रायगढ़ से रायपुर का प्रदेश स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम का, आज 8वां पड़ाव, जांजगीर जिले के नरियरा (अकलतरा) से निकलकर बिलासपुर जिले के मस्तूरी में रात्रि विश्राम होना है ।कल दिनांक -09/02/2023 (गुरुवार) को प्रदेश स्तरीय पदयात्रा, बिलासपुर जिले के मस्तूरी से निकलकर, बिलासपुर (न्यायधानी) को रात्रि विश्राम होगा, एवं बिलासपुर से होते हुए दिनांक- 24/02/2023(शुक्रवार) को राजधानी, रायपुर पहुंचना है। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड, जिला के सभी हजारों निवेशकों व अभिकर्ताओं को, उक्त प्रदेश स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होना है, और प्रत्येक गांव में चिटफण्ड कंपनी में फंसे निवेशकों की, पैसा वापसी पदयात्रा का पांपलेट/बैनर लगाकर, निचला स्तर तक प्रचार-प्रसार करना है, छत्तीसगढ़ के आखिरी निवेशक तक खबर को पहुंचाना है।

संगठन के सभी ब्लॉक व जिला पदाधिकारी गण, आप ग्राम स्तर पर बैठक करें, निवेशकों/अभिकर्ताओं को सूचित व जागृत करें ।
छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले हो चुके हैं, जिसमें से 30 जिला में संगठन का गठन हो चुका है, बाकी 3 जिला, पूर्व जिले में यथावत है, हमें प्रत्येक जिले से 1000 -1000 जनसंख्या उपस्तिथि का आंकड़ा का लेकर चलना है, और दिनांक – 24/02/2023 को हजारों/लाखों की जनसंख्या में रायपुर पहुंचना है। -09/02/2023(गुरुवार) को प्रदेश स्तरीय पदयात्रा का 9वां पड़ाव बिलासपुर (न्यायधानी) से संकरी (बिलासपुर) तक जायेगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले (33 जिलों) के सभी निवेशकों/अभिकर्ताओं की पदयात्रा कार्यक्रम में उपस्तिथि अनिवार्य है।प्रतिनिधियों का कहना है ये पैसा वापसी की लड़ाई, आपकी अपनी लड़ाई है, इसे अनदेखा न करें, साथ आएं, साथ दें, यथासंभव आर्थिक सहयोग करें ।क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं ये आखिरी लड़ाई है ।
दिनांक -08/02/2023 (बुधवार) ग्राम -नरियरा (अकलतरा) से मस्तूरी (बिलासपुर),*
दिनांक -09/02/2023 (गुरुवार) को मस्तूरी (बिलासपुर) से बिलासपुर (न्यायधानी),*
दिनांक -10/02/2023 (शुक्रवार) को बिलासपुर (न्यायधानी) से संकरी (बिलासपुर)*
दिनांक -11/02/2023 (शनिवार) को संकरी (बिलासपुर) से तखतपुर (बिलासपुर)*
अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के निवेशक व अभिकर्ता साथियों से विनम्र अपील है कि, आप सभी, न्यायधानी बिलासपुर के पदयात्रा कार्यक्रम में निजी साधन, बस, रेलगाड़ी के माध्यम से हजारों की जनसंखा में, अधिक से अधिक जनसंख्या में अनिवार्य रूप से पहुंचें की अपील गगन कुंभकार (प्रदेशाध्यक्ष)मोबाइल/व्हाट्सअप नं. – 6265116032,*
रामरतन साहू (जिलाध्यक्ष)जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)मोबाइल/व्हाट्सअप नं. – 9009057778,भूपेन्द्र पटेल (प्रदेश मिडिया प्रभारी)
छ.ग.अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघजिला – रायगढ़ ( छत्तीसगढ़
*मोबाइल/वाट्सअप नं. – 9301745174 ने की हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *