अटल विश्व विद्यालय में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया व्याखान माला का शुभारंभ 7 फरवरी को

1
A68F3921-2F35-4C4C-8364-1216F2C4B0BF

अटल विश्व विद्यालय में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया व्याखान माला का शुभारंभ 7 फरवरी को

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 फरवरी 2023

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में दिनांक 07 फरवरी 2023 को संध्या 3:00 बजे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया व्याखान माला का आयोजन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस व्याख्यान माला का मुख्य वक्ता आईएएस और पूर्व मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन शरद चन्द्र बेहार है और मुख्य अतिथि प्रोफेसर ज़ी डी शर्मा कुलपति यु एसटी मेघालय है तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर करेंगे। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ एच एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण और शैलेन्द्र दुबे कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर है। ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई द्वारा विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह पर छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया व्याखान माला का आयोजन सतत् रूप से करने की पहल की गई थी जिसमें सतत् रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश की कला, संस्कृति, इतिहास, परंपरा और भौतिक संसाधनों, जनजाति और कृषि तथा उधोगों के संबंध में प्रसिद्ध विद्वानो और विशेषज्ञों का व्याख्यान आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी उद्देश्य के तहत यह व्याख्यान माला विश्व विद्यालय के नवीन भवन कोनी में चतुर्थ तल पर सभागार में दोपहर तीन बजे आयोजित किया गया है। उक्त अवसर पर विश्व विद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित रहेंगे।

About The Author

1 thought on “अटल विश्व विद्यालय में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया व्याखान माला का शुभारंभ 7 फरवरी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *