जन सहयोग से बनेगा सूत सारथी सामाजिक भवन – शिव सारथी, अटल आवास बिलासपुर में हुआ भूमि पूजन

2
8BF33FAA-E45F-4EEE-93B2-7F3AD6EBADDD

जन सहयोग से बनेगा सूत सारथी सामाजिक भवन – शिव सारथी, अटल आवास बिलासपुर में हुआ भूमि पूजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 फ़रवरी 2023

बिलासपुर :- सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला बिलासपुर का आज अटल आवास उसलापुर में सूत सारथी समाज का सामाजिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि उस्लापुर में सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए वर्षो से एक सामाजिक/सामुदायिक भवन की कमी महसूस की जा रही थी ताकि हजारों की संख्या में बीच बिलासपुर सिटी से हटाकर दूर दराज में बसाए गया गरीब परिवार के लोगो का सार्वजनिक कार्यक्रम शादी, ब्याह, मारनी हरनी जन्मोत्सव जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम उक्त भवन में आयोजित किया जा सके इसी जरूरत और अटल आवास सूत सारथी समाज के मांग को ध्यान में रखते हुए आज 5 जनवरी को सूत जी भवन नामकरण से एक सामाजिक/सार्वजनिक भवन बनने के लिए कृत संकल्पित होकर समाज के लोगो ने प्रदेश महासचिव शिव सारथी जी के अगुवाई में वरिष्ठ समाज सेवी गणेश सोनवानी एवं श्री राजकुमार सारथी जी के करकमलों से भवन का भूमि पूजन किया गया।जिसे प्रारम्भिक चरन में समाज के सभी लोगो से आर्थिक सहायता दान स्वरूप कार्य प्रारम्भ किया गया उसके बाद सम्बन्धित विधायक माननीया श्रीमती रश्मि आशीष सिंह से मुलाकात कर पूरे बिल्डिंग के लिए 20 लाख विधायक फंड से राशि मांगकर एक भव्य सामाजिक भवन निर्माण कार्य करने की जानकारी दिए।

आज भूमि पूजन के पवन बेला में समाज के समाज सेवी :-
1/ श्री मोहित राम बघेल जी प्रदेश उपाध्याय 50 बोरी सीमेंट
2/ श्री गणेश सोनवानी जी प्रदेश उपाध्याय 4 हजार ईटा
3/ श्री शिव सारथी प्रदेश महासचिव 4 हजार ईटा
4/श्री शारदा राम सारथी 2 हजार रूपए
5/ श्री राजेंद्र सारथी 10 बोरी सीमेंट
6/ श्री राहुल सारथी 10 बोरी सीमेंट
7/ श्री संतोष सारथी 2 हजार रूपए
8/ श्री हरीश सारथी 10 बोरी सीमेंट
9/ श्री राजेश गोलू आधा क्विंटल सरिया छड़
10/ श्री अंकित सारथी 5 बोरी सीमेंट
11/ श्री मोहन सारथी 2 हजार रुपए
12/ श्री मनीष बाली सारथी एक ट्रैक्टर रेती दान देने की घोषणा किए।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश सोनवानी प्रदेश उपाध्यक्ष, एम आर बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष,शिव सारथी प्रदेश महासचिव, राजकुमार सारथी प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य,श्री शारदा राम सारथी, ईश्वर सोनवानी, मनहरण भास्कर, संतोष सारथी, हरीश सारथी, राजेंद्र सारथी, राहुल सारथी हरीश सारथी, राजेश गोलू सारथी,राहुल गांधी अंकित सारथी,मोहन सारथी, मनीष बाली सारथी, राजेंद्र सारथी श्रीमती अन्नू सारथी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।

About The Author

2 thoughts on “जन सहयोग से बनेगा सूत सारथी सामाजिक भवन – शिव सारथी, अटल आवास बिलासपुर में हुआ भूमि पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed