मनवा कुर्मी समाज भिलाई का वार्षिक अधिवेशन एवं अध्यक्ष का हुआ चुनाव : कोमल धुरंधर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
मनवा कुर्मी समाज भिलाई का वार्षिक अधिवेशन एवं अध्यक्ष का हुआ चुनाव : कोमल धुरंधर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जनवरी 2023
भिलाई । कूर्मि भवन सेक्टर-7 में गत दिवस मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर का वार्षिक अधिवेशन हुआ। अधिवेशन मनवा कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज एवं मनवा कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज के साथ संयुक्त हुआ। सर्वप्रथम कूर्मि समाज के भीष्म पितामह के रूप में विख्यात स्व लखनलाल आडिल को उपस्थित जन समुदाय द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। सचिव सुधीर खिचरिया ने उनका परिचय वाचन किया। राज्यगीत के पश्चात अतिथियों के स्वागत पश्चात इकाई सचिव पीलाराम वर्मा ने स्वागत भाषण दिया।
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई के साल भर के गतिविधियों को, समाज के लिए किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रतिवेदन के रूप में महासचिव आत्माराम नायक ने प्रस्तुत करते हुए समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शकों व सम्माननीय सदस्यों को सहयोग व आशिर्वाद के लिए धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष राकेश धुरंधर ने साल भर के आय व्यय की जानकारी कोष प्रतिवेदन के माध्यम से दी। महिला इकाई के तरफ से महिला अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी वर्मा ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन, महासचिव डॉ. शालिनी वर्मा व श्रीमती मीना बर्छिहा ने सचिवीय व कोष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अध्यक्षीय भाषण में इकाई अध्यक्ष आई एस मनु ने इकाई के सदस्यों, सहयोगियों से मिले अपार स्नेह व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया जिससे उनका कार्यकाल कोरोना काल जैसे विकट परिस्थितियों में भी बेहद सफल रहा।
मनवा कुर्मी समाज भिलाई के 46 सदस्यों (सेवानिवृत्त या 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले) को सेवानिवृत्त/शष्टपूर्ती सम्मान तथा नीट, आई आई टी, सी ए, उच्च शिक्षा, उच्च पद पर चयनित या अन्य किसी भी क्षेत्र (शिक्षा, खेल, कला, व्यवसाय आदि) में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त 10 छात्रों एवं सदस्य परिवार को प्रतिभा सम्मान के साथ ही अधिवेशन के मुख्य अतिथि. विजय बघेल, सांसद दुर्ग लोकसभा, विशिष्ट कमल वर्मा , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ तथा एन.के.बंछोर, सेफी अध्यक्ष को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर अध्यक्ष आई एस मनु ने की। बेहतरीन सामंजस्य व उपलब्धि भरे कार्यकाल के लिए इकाई अध्यक्ष आई एस मनु का भी सम्मान किया गया। खुला मंच, अध्यक्षीय उद्बोधन, सम्मान प्रक्रिया तथा अतिथियों के संबोधन व नेहरू नगर प्रतिनिधि अजय वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन पश्चात अध्यक्ष आई एस मनु ने अपने कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा कर दिया और नए अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया हेतु मंच एवं माइक चुनाव अधिकारी मान. पोखन वर्मा, केंद्रीय सचिव व रामशंकर वर्मा जी, राजमंत्री दुर्ग राज को सौंप दिया गया।
तत्पश्चात नामांकन पत्र दाखिल करने समय दिया गया। एक नाम से ही नामांकन होने पर कोमल धुरंधर को नए कार्यकाल के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया और तत्काल ही चुनाव अधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कोमल धुरंधर जी को उपस्थित सदस्य समूह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इतने बड़े भारी भरकम सदस्यों वाले भिलाई नगर में इकाई अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना गर्व की बात है। यह जीत पूरे मनवा कुर्मी समाज की जीत है, आपसी एकता,सामंजस्य एवं भाईचारे की जीत है।
अधिवेशन का संचालन महासचिव आत्माराम नायक, डॉ. शालिनी वर्मा, श्रीमती मधु वर्मा, पीला राम वर्मा, सुधीर खिचरिया तथा योगेंद्र वर्मा ने किया।