गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर अटल विश्वविद्यालय में हुआ सरस्वती पूजन सहित हरिहर ऑक्सिजोन में गणतंत्र दिवस पर विविध आयोजन

2
A0079F72-56E4-4B53-BE98-DF95FF666DC0

गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर अटल विश्वविद्यालय में हुआ सरस्वती पूजन सहित हरिहर ऑक्सिजोन में गणतंत्र दिवस पर विविध आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जनवरी 2023

बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण क्षेत्र में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां देशभक्ति गीतों के साथ संगीत भरे कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । ध्वजारोहण हरिहर के अध्यक्ष आरके तावरकर एवं श्रीमती अनीता दुआ के कर कमलों से किया गया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर भुवन वर्मा संयोजक, श्रीमती अनीता दुआ ,सुरेश देवांगन एवं एसपी रजक ने भी इस पावन दिवस की महत्ता पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन दिए ।

उपरांत अटल बिहारी बाजपेई विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन दिवस पर मां सरस्वती के विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजन किया गया था । जिसमें प्रोफेसर एडीएन बाजपेई कुलपति , शैलेंद्र दुबे कुलसचिव, सुश्री नेहा यादव सहायक कुल सचिव, श्रीमती शेफाली घोष ,डॉक्टर विद्या साहू ,निर्मल घोष,वी कुजूर वित्त प्रमुख, सौमित्र तिवारी, गौरव साहू,मनीष शर्मा, श्रीराम यादव आर के पोते, गणेश सारथी ,तारा साहू मनीष श्रीवास ,लक्ष्मण चंदानी के अलावा विश्वविद्यालय परिवार व प्रशासनिक विभाग के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे । विद्यालय परिसर में सरस्वती पूजन उपरांत सभी सदस्यों के बीच प्रसाद एवं महाप्रसाद भोज कार्यक्रम में भी प्रोफेसर एडीएन वाजपेई कुलपति सहित हरिहर ऑक्सीजन के सदस्य गण शामिल हुए ।

About The Author

2 thoughts on “गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर अटल विश्वविद्यालय में हुआ सरस्वती पूजन सहित हरिहर ऑक्सिजोन में गणतंत्र दिवस पर विविध आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *