अनुराग विद्या मंदिर के तत्वाधान में स्कूल प्रांगण में परिक्षा पे चर्चा : कार्यक्रम के तहत आर्ट एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित-पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि रहे विधायक धरमलाल कौशिक

107
1DCF275A-F9BA-4F98-AB11-0EBA9EB56567

अनुराग विद्या मंदिर के तत्वाधान में स्कूल प्रांगण में परिक्षा पे चर्चा : कार्यक्रम के तहत आर्ट एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित-पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि रहे विधायक धरमलाल कौशिक

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जनवरी 2023

चकरभाठा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रेरणास्पद कार्यक्रम परिक्षा पे चर्चा के माध्यम से परिक्षा से पहले बच्चों के मनोबल को बढ़ाने परिक्षा को लेकर उनके मन के तनाव को दूर करने उनसे सीधा संवाद करते है इससे बच्चों को उत्साहित पूर्वक परिक्षा में भाग लेने की प्रेरणा मिलती है इसी प्रेरणास्पद व उपयोगी मंत्रो को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एक्जाम वरियर्स में विभिन्न प्रकार के पेंटिंग व आर्ट के माध्यम से संवाद दर्शाए गए है उसी पुस्तक पर केंद्रित परिक्षा पे चर्चा के अंतर्गत विभिन्न शालाओं के बालक बालिकाओं की आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुई कला व संवेदना को प्रकर करने के साथ साथ अन्य विधाओं को हम जीवन का हिस्सा मान सके इसी उद्देश को लेकर अनुराग विद्या मंदिर चकरभाठा केम्प प्रबंधन के तत्वाधान में स्कूल प्रांगण में परिक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आर्ट एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नगर के 8 शाला से 105 बालक बालिकाओं से सहभागिता निभाई ।
पुरस्कार वितरण समारोह के मध्य अतिथि विधान सभा छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रतिभागी व विजेता बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की भय व तनाव मुक्त वातावरण में पूरे आत्मविश्वास से परिक्षा देने प्रेरीत किया उन्होंने आगे कहा की आर्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता आपके अंदर छुपी हुई कला को विकसित करने में सहायक होगी ।

विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र सवन्नी ने कहाँ की कला एवं संस्कृति हमारी सिक्क्षा का महत्वपूर्ण साधन होना चाहिए लक़्क्ष बनाकर पढ़ने से सफलता मिलती है प्रधानमंत्री ने श्रीष्ट भारत के निर्माण के लिए सिक्क्षा को ही एक साधन चुना है । कार्यक्रम के ज़िला सह संयोजक कृष्णकुमार कौशिक ने कहां की बच्चों में आत्मबल आत्मविश्वास के साथ परिक्षा को उत्सव के रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा मिलती है ।

कार्यक्रम को श्रीमती रुक्मणी कौशिक ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष वरिष्ट व्याख्याता वी पी साहू जी ने भी सम्बोधित किया ।
प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार स्वामी आत्मानंद शाला के कु रश्मि कौशिक दूसरा स्थान कु दिशा सिंह शा कन्या उ मा. कु दीपाली नागेश्वर अनुराग विद्या मंदिर तृतीय पुरस्कार शोर्य नेताम मदर प्राइड स्कूल बबलू निषाद गुरुकुल स्कूल आदित्य यादव सरस्वती शिशु मंदिर नूपुर पंजवानी ज्ञानोदय विद्या मंदिर रहे सभी को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया व सभी शेष प्रतिभागी में 25 बालक बालिकाओं को उत्कृष्ट पुरस्कार व सभी प्रतिभागीयो को सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर कृष्ण कुमार कौशिक ज़िला सह संयोजक अजय शर्मा रमेश पांडेय पेगन वर्मा दिनेश पांडेय श्रीमती रुक्मणी कौशिक श्रीमती महिमा हलघर श्रीमती रानु सिंह श्रीमती विद्या तिवारी श्रीमती अनिता उपाध्याय श्रीमती प्रेमलता तिवारी श्री वी पी साहू कु सरोजनी लसकर श्री राममिलन साहू श्रीमती उषा पाटले श्री आशीष लहरे राजकुमार वर्मा अभिषेक तिवारी मिंटू पंजवानी सुनील मलघानी विनोद वर्मा राजकुमार यादव राजा कलवानी महेश मखीजा सुरभि कौशिक भारती श्रीवास श्रीमती भक्ति पमनानी प्रीति गुप्ता जान्हवी बरमन डॉक्टर रामकुमार कौशिक छोटेलाल शर्मा सहित गणमान्य नागरिक बालक बालिका शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन कृष्णकुमार कौशिक एवं आभार श्रीमती मंजुला कौशिक ने व्यक्त किया ।

About The Author

107 thoughts on “अनुराग विद्या मंदिर के तत्वाधान में स्कूल प्रांगण में परिक्षा पे चर्चा : कार्यक्रम के तहत आर्ट एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित-पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि रहे विधायक धरमलाल कौशिक

  1. https://cathopic.com/@kamagrauk kamagra jelly price

    0950663759 – Vladimir (Sergey) Romanenko (Obman, Kidalo)!

    +38 095 0663759 – Владимир (Сергей) Романенко, Одесса – Мошенник, продает нерабочий товар на OLX!

  2. Greetings! Very serviceable advice within this article! It’s the little changes which wish obtain the largest changes. Thanks a quantity quest of sharing!

  3. https://community.intel.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/415229 benemid cost

    +38 0950663759 – Володимир (Сергій) Романенко, Одеса – Обіцяв робочий ноутбук, але посилка прийшла і товар виявився не робочим. Попросив компенсацію — ігнор, це ШАХРАЙ. Будьте обережні при покупках у нього.

  4. Hi! I’ve been reading your site for a long time now and finally got the
    bravery to go ahead and give you a shout out from New Caney
    Tx! Just wanted to say keep up the excellent work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *