अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय बस्तर के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन

0
553ABAB3-278B-418D-9C9F-907B4D4F2617

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय बस्तर के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 जनवरी 2023

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) का बस्तर विश्वविद्यालय,बस्तर के मध्य आज नीतिगत विकास के सभी क्षेत्रों प्रयोगशाला सूविधा विनिमय , शैक्षणिक एवं पाठ्यक्रम विनिमय, अनुसन्धान का आधारित शिक्षा साझा हेतू लेखित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। उक्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी के सफल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में समझौता ज्ञापन प्रकोष्ठ समन्वयक प्रो. यशवंत कुमार पटेल नें संपन्न कराया। संबंधित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी, डी. एस. डबलू. एच. एस. होता. एवं बस्तर विश्वविद्यालय,बस्तर के कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव , डी. एस. डबलू. डॉ. आनंद मूर्ति मिश्रा की उपस्थित में संपन्न हुआ ।विश्वाविद्यालय के डॉ. एच. एस. होता., प्रो.यशवंत पटेल (समन्वयक, समझौता ज्ञापन प्रकोष्ठ), कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे, डा आनंद मूर्ति मिश्रा इस सत्र के साक्षी के रूप में अपने हस्ताक्षर का निष्पादन किया।

उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से प्रो रेवा कुलश्रेष्ठा, प्रो श्रिया साहू,डॉ.धमेन्द्र कश्यप, डॉ.लतिका भाटिया, जितेन्द्र कुमार, डा रश्मि गुप्ता, प्रो गौरव साहू, आस्था विठालकर, लीना लकड़ा, आकृति सिंह, केशव कैवर्त आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *