अटल विश्वविद्यालय के 06 खिलाड़ियों ने जीता मैडल : अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन कराटे प्रतियोगिता का समापन,188 विश्वविद्यालय के 290 टीमों ने लिया भाग

अटल विश्वविद्यालय के 06 खिलाड़ियों ने जीता मैडल : अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन कराटे प्रतियोगिता का समापन,188 विश्वविद्यालय के 290 टीमों ने लिया भाग

भुवन वर्मा । बिलासपुर। 21 जनवरी 2023
बिलासपुर । स्व. बी. आर. यादव स्टेडियम, बहतराई स्टेडियम में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के बैनर तले आयोजित अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन कराटे (महिला-पुरूष) प्रतियोगिता 2023 का समापन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रो. एल.पी.पटेरिया, कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव, कुलपति शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, अतिविशिष्ट अतिथि प्रो. एस. एल. निराला, प्राचार्य जे.पी.वर्मा बिलासपुर के साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, आयोजन सचिव सौमित्र तिवारी, प्रतियोगिता संचालक डाॅ. अजय सिंह, वरिष्ठ खेल अधिकारी डाॅ. बसंत अंचल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तवय में विश्वविद्यालय के आयोजन पर विश्वविद्यालय और समस्त जुडे़ सहयोगियों को धन्यवाद और शुभकामनाएं प्रेषित की और खेल भावना समाज में एकजुटता का संदेश देती है। शारीरिक विकास के साथ ही लक्ष्य को केंद्रित रखकर खेलना मानसिक विकास के लिए फायदेमंद होता है। विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में जै-जोहर और हमर पारा तुहर पारा कहकर हमारा प्रदेश आप का प्रदेश तर्क से मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ी और दर्शको का आकर्षित किया और विश्वविद्यालय को शुभकामनाएॅ प्रेषित की। कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने अपने उद्बोधन में की हम इस कार्यक्रम को सम्पन्न कर रहे है । समापन नहीं कर रहे है उन्होने 188 विश्वविद्यालय के 290 टीमांे को शुभकामनाएॅ प्रेषित की और स्पोर्टस मैन की भावना की बात के साथ भविष्य में कराटे कराने की विचार और तैयारियों की बात कही। कुलपति ने शहीद नंदकुमार पटेल और महेंद्रकर्मा को सच्ची श्रद्धांजली दोनों ही विश्वविद्यालय के कुलपतियों की उपस्थिति को भावित किया और उन्हे नमन किया। आयोजन सचिव सौमित तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन में मंच पर उपस्थित सभी कुलपतियों को आभार प्रस्तुत किया के साथ आयोजन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया। और खेले गये मैच के बारे में बताया की –

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से क्रमशः कुल 06 खिलाड़ियों ने मैडल प्राप्त किया
शुभम निषाद, गोल्ड मैडल, कुमीते पुरूष -60 किलो ग्राम,
कुसुम धु्रव, ब्रांज मैडल, कुमीते महिला -55 किलो ग्राम,
सुगम निषाद, सिल्वर मैडल, कुमीते पुरूष -67 किलो ग्राम,
फिजा बानो, सिल्वर मैडल, कुमीते महिला $ 68 किलो ग्राम
इसके साथ ही टीम काता में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ी खुशबु भास्कर, लखेश्वरी अनंत, और सुषमा आनंद ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय से अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी वर्ग के साथ सभी महाविद्यालय से क्रीड़ाधिकारी, प्रदेश के पत्रकार बंधु, एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
About The Author


Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?