राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 कर्नाटक में मटपरई भित्ति शिल्पकला की धूम रही
राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 कर्नाटक में मटपरई भित्ति शिल्पकला की धूम रही
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 जनवरी 2023

दुर्ग । नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग द्वारा अभिषेक सपन का चयन राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 में किया गया । यह कार्यक्रम खेल युवा कल्याण भारत सरकार द्वारा 12 से 16 जनवरी 2023 तक कर्नाटक के धारवाड़ जिले में किया गया ।जहाँ वे छत्तीसगढ़ की विलुप्तप्राय कला मटपरई का स्टॉल लगाए थे। जहाँ छत्तीसगढ़ की इस कला को भारी प्रशंसा मिली ,आप को बता दू, अभिषेक सपन छत्तीसगढ़ के एक मात्र मटपरई शिल्पकार है।मटपरई कला मिट्टी व कागज को सड़ा कर ,सुंदर चित्रण किया जाता है,इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 7000 से अधिक युवाओं ने अलग अलग राज्यो से भाग लिए है।इस कला को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला अधिकारी श्री नितिन शर्मा का विशेष सहयोग रहा ।
About The Author


Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.