राष्ट्रीय व्यापार मेला बिलासपुर भव्य शुभारंभ 13 जनवरी को : छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति कार्यक्रम सहित विविध आयोजन प्रतिदिन
राष्ट्रीय व्यापार मेला बिलासपुर भव्य शुभारंभ 13 जनवरी को : छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति कार्यक्रम सहित विविध आयोजन प्रतिदिन
भुवन वर्मा बिलासपुर 09 जनवरी 2023

बिलासपुर । राष्ट्रीय व्यापार मेला बिलासपुर 2023 की व्यापक तैयारी जोरों पर चल रही है । अब तक लगभग 300 स्टाल की बुकिंग हो चुकी है । व्यापार मेला को लेकर आम जनों में भी काफी उत्साह है । व्यापारी ,जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों ,सांस्कृतिक कार्यक्रम वाले ग्रुप तथा नगर के सभी सामाजिक सरोकार के संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । विदित हो कि 13 से 17 जनवरी 20 23 तक त्रिवेणी भवन व्यापार विहार परिसर बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला में स्कूल, बिल्डर्स, ऑटोमोबाइल, उद्योग जगत, फर्नीचर , इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित खानपान के अनेक स्टाल लगाए जाएंगे । विभिन्न जानकारियों के साथ स्वास्थ्य मेला का पर्याय में प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम त्रिवेणी भवन परिसर में आयोजन भी सुनिश्चित किया गया है । आयोजन समिति के सदस्य गण बेहतर आयोजन के लिए लगातार आम लोगों से संपर्क कर सुझाव एवं सलाह ले रहे हैं ।

राष्ट्रीय व्यापार मेला के भव्य आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित बिलासपुर अंचल के सभी जनप्रतिनिधि सांसद ,विधायकों व आयोग मंडल के अध्यक्ष व सदश्य आमंत्रित अतिथि होंगे । वही शुभारंभ दिवस 13 जनवरी के भव्य उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के सभी कैबिनेट मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है । पांच दिवसीय मेले के द्वारा प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा । जिसमे प्रथम दिवस 13 जनवरी प्रेस मीडिया परिवार का सांस्कृतिक कार्यक्रम इस तरह प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे जिसमें लोक संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम,हरीहर सुर श्रृंगार संगम, सोनहा सुरता, जय जोहार लोक संस्कृति, बाल गौरव सम्मान ,लाफ्टर महासंघ के द्वारा हंसो हंसाओ , स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुति, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान समाज संगठन को सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । अलग-अलग दैनिक अखबारों द्वारा विविध कार्यक्रम भी आयोजन किए जाएंगे । व्यापार मेला में स्टाल बुकिंग हेतु आयोजन समिति कार्यालय में मैग्नेटो पालिका बाजार शॉप नंबर 59 में संपर्क किया जा सकता है ।
भवदीय
आयोजक मंडल
राष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजन समिति बिलासपुर
9 जनवरी 2022
About The Author


I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.