विवेचना के दौरान वैज्ञानिक तरीके से करें साक्ष्यों का संकलन – बिलासपुर आईजी

0
CE56BCD3-6F0E-47ED-9375-39C1D42F3D6F

विवेचना के दौरान वैज्ञानिक तरीके से करें साक्ष्यों का संकलन – बिलासपुर आईजी

भुवन वर्मा बिलासपुर 03 जनवरी 2023

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर बद्री नारायण मीणा द्वारा विवेचना में लंबित महिला एवं बच्चों से संबंधित गंभीर अपराधों की समीक्षा हेतु बिलासपुर , रायगढ़ , कोरबा , जांजगीर-चाम्पा व सक्ती जिले के राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुये विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये। जिलों में महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का संवेदनशीलता के साथ समयावधि का विशेष ध्यान दिया जाकर प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया। राजपत्रित अधिकारियों को जिले के थाना/चौकी में लंबित महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का गंभीरता से सतत पर्यवेक्षण करते हुये विवेचकों को दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान करते हुये प्रकरणों में सतत विवेचना कराया जाकर समयावधि के भीतर निराकरण कराने एवं अपराधों का समयावधि के भीतर निराकरण नहीं होने पर संबंधित विवेचक की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी कराये जाने निर्देशित किया गया।

अपराधो की विवेचना के दौरान वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्यों के संकलन किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलों में महिला एवं बच्चों से संबंधित गंभीर प्रकरणों में जिनमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है , ऐसे प्रकरणों में विशेष टीम गठित कर आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर लगातार पतासाजी करते हुये फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरणों का निराकरण किये जाने निर्देशित किया गया। महिलाओं , बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कराते हुये विशेष अभियान चलाकर समय-सीमा के भीतर विधिसम्मत निराकरण सुनिश्चित करावें। गंभीर अपराधों की विवेचना के स्तर में गुणवत्ता लाने हेतु अपराध डायरियों की नियमित समीक्षा करते हुये विवेचना से संबंधित तथ्यों के संबंध में दिशा-निर्देश देवें एवं साईंटिफिक एविडेंस कलेक्शन के साथ गुणवत्तापूर्वक अपराधों की विवेचना पूर्ण कराई जावे जिससे आरोपियों को सजा दिलायी जाकर अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ प्रकरणों में आरोपी को अग्रिम जमानत मिल चुकी है लेकिन अग्रिम जमानत के पश्चात भी फरार हैं , ऐसे आरोपी की अग्रिम जमानत निरस्त कराने हेतु माननीय न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाकर अग्रिम जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कराये जाने निर्देशित किया गया। साथ ही ऐसे आरोपी जो माननीय न्यायालय से जमानत होने के पश्चात फरार हैं उनके विरुद्ध धारा 82 , 83 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुये फरारी की उद्घोषणा जारी करवाकर , उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देशित किया गया।

इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती श्रीमती गायत्री सिंह , जिला बिलासपुर से संदीप कुमार पटेल , सुश्री पूजा कुमार और जिला कोरबा से रॉबिन्सन गुरिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू बिलासपुर श्रीमती गरिमा द्विवेदी , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चाम्पा लीलाशंकर कश्यप सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *