संकल्प व सकारात्मक जिंदगी का लक्ष्य के साथ हरीहर ऑक्सीजोन का नववर्ष मिलन समारोह संपन्न
संकल्प व सकारात्मक जिंदगी का लक्ष्य के साथ हरीहर ऑक्सीजोन का नववर्ष मिलन समारोह संपन्न
भुवन वर्मा बिलासपुर 01 जनवरी 2023
बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजोन एवं सक्षम सेवा संस्थान बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में 1 जनवरी को “” संकल्प सकारात्मक जिंदगी जियें”” इस विषय पर सार्थक संगोष्ठी का आयोजन हुआ,, तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 2022 के अध्यक्ष डॉ संदीप तिवारी नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा सक्षम के नेत्रदान प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी 2023 अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं जिला अध्यक्ष सक्षम बिलासपुर का सम्मान समारोह भी गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ,,, गीत संगीत के आकर्षक कार्यक्रम के बीच हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी आर होतचंदानी ,, डॉ विनोद तिवारी अस्थि रोग विशेषज्ञ , डॉ एल सी मंढरिया नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ शशिकांत साहू बार्न विशेषज्ञ एवं वीरेंद्र गहवई अध्यक्ष प्रेस क्लब अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।
डॉ मंढरिया ने पर्यावरण सुरक्षा पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमें प्लास्टिक की थैलियों का स्वयं होकर बहिष्कार करना चाहिए, हमें जागरुक होकर शासन को सहयोग करना चाहिए, डॉ विनोद तिवारी ने कहा कि हमें अपने विचार सदैव सकारात्मक रखकर समाज में पिछड़े लोगों की भलाई एवं सहायता के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए,, उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में सकारात्मक विचार आवश्यक है नकारात्मक विचार प्रबल होने से हमारी प्रगति बाधित हो जाती है ,आईएमए के अध्यक्ष डा प्रशांत द्विवेदी ने सक्षम संस्था का परिचय कराते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्ति भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं ,उन्हें स्वावलंबी बनाकर समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का काम सक्षम संस्था द्वारा किया जा रहा है, इसके लिए आरोग्य हॉस्पिटल रिंग रोड नंबर 2 में दिव्यांग सेवा केंद्र भी प्रारंभ किया गया है,, डॉ संदीप तिवारी एवं श्री वीरेंद्र गवई ने भी दोनों संस्थाओं को शुभकामना प्रेषित करते हुए साधुवाद प्रदान किया।
इस अवसर पर भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ऑक्सीजोन को जन्म दिवस पर सभी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रकट वही नीलेश मशीह द्वारा अपने अभी तक के जीवन काल में 80 बार रक्तदान करने एवं मरणोपरांत नेत्रदान का पुण्य संकल्प लेने पर सम्मानित किया गया,, हरिहर ऑक्सीजोन कराके ग्रुप के कई सदस्यों द्वारा रंगारंग गीत की प्रस्तुति की गई, जिसकी सभी ने सराहना की,, इस अवसर पर सक्षम संस्था की ओर से अनूप पांडे, मदन मोहन गुल्ला, रेखा गुल्ला, अंजलि चावड़ा हरीहर से आर के तावडकर, सुरेश देवांगन, मोहित श्रीवास,श्री राम यादव,एस पी रजक , किरण मोइत्रा, एम एल शुक्ला, उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा बैसाखू भाई एवं शिव सारथी ने किया ।
वही किशोर दुबे ,मनीष श्रीवास ,तारा साहू, गनेश सोमानी, गिरीश शुक्ला, धीरेंद्र घाटगे, लक्ष्मण चंदानी सहित हरिहर कराके संगीत ग्रुप के सदस्य गणों की विशेष सहभागिता रही है ।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.