केन्द्र के बजट से उत्साह नहीं मायूसी का आलम : ज्योत्सना महंत सांसद, आम जनता सहित मध्यम वर्ग व शासकीय कर्मचारियों को भी ठगा गया
![IMG-20191108-WA0006](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2020/01/IMG-20191108-WA0006.jpg)
भुवन वर्मा, बिलासपुर 01 फरवरी 2020
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दिशाहीन, दृष्टि विहीन बजट है। इन्कम टैक्स रिबेट 5 लाख तक करने के नाम पर मध्यम वर्ग के लोगों व शासकीय कर्मचारियों को छला गया है। इन्कम टैक्स की जो बाजीगरी दिखाई गई वही बताती है कि यह बजट छलपूर्ण है। बजट से न व्यवसाय और न ही उद्योग जगत में कोई उत्साह है, उल्टा वे मायूस हंै। बेरोजगारों के लिए इस बजट में कोई भी चर्चा नहीं हुई। देश में आर्थिक स्थिति निरंतर बिगड़ रही है फिर भी यह सरकार कुछ नहीं कर पा रही। निजी हाथों में अब एलआईसी को भी सौंपने का सरकार का मंसूबा साफ हो गया है। केन्द्र की भाजपा सरकार एक-एक कर देश की बड़ी कंपनियों को बेच रही है। देश की आर्थिक मंदी के दौर में यह बजट घातक सिद्ध होगा। सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि केन्द्र सरकार काम की बजाए सिर्फ बातें करती दिख रही है और आंकड़ों की कलाबाजी में देश की जनता को भ्रमित करने का काम करती नजर आ रही है।
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/dbd5cec2-43df-44d5-986f-9e2e38d71d76.jpeg)
Explore, battle, and conquer in the online arena! Lucky cola