राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक्स महासंघ(नेफ्सकाब )की संचालक मंडल बैठक मुम्बई में : शामिल हुए बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक्स महासंघ(नेफ्सकाब )की संचालक मंडल बैठक मुम्बई में : शामिल हुए बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 दिसंबर 2022

मुम्बई । राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक्स महासंघ(नेफ्सकाब )की संचालक मंडल की बैठक मुम्बई में आयोजित।
छत्तीसगढ़ से अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं नेफ्सकाब डायरेक्टर बैजनाथ चन्द्राकर बैठक में शामिल हुए।
राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक्स महासंघ(नेफ्सकाब, मुम्बई )की संचालक मंडल की बैठक मुम्बई के होटल कोहिनूर में दिनाँक 29.12.2022 को आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ से अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं नेफ्सकाब डायरेक्टर बैजनाथ चन्द्राकर बैठक में शामिल हुए। नेफ्सकाब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में नेफ्सकाब के अध्यक्ष कोंडरू रविन्द्र राव, नेफ्सकाब डायरेक्टर डॉ. बैजेन्द्र सिंह, नेफ्सकाब डायरेक्टर
बैजनाथ चन्द्राकर एवं नेफ्सकाब के अन्य डायरेक्टर्स, नेफ्सकाब के प्रबंध संचालक बी.सुब्रमण्यम उपस्थित रहे।
बैठक में अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ अध्यक्ष व नेफ्सकाब डायरेक्टर बैजनाथ चन्द्राकर ने सुझाव दिया कि रिजर्व बैंक द्वारा कोआपरेटिव्ह बैंको में जो पेनाल्टी लगाया जा रहा है, उसमे रिलैक्शेसन करना चाहिए। जिला सहकारी केंद्रीय बैंको व राज्य सहकारी बैंको द्वारा जन कल्याणकारी शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाता है। नेशनलाइज बैंक केवल व्यावसायिक बैंक होती है जबकि कोआपरेटिव्ह बैंक ऐसे संस्थान है जो कि ग्रामीण क्षेत्र तथा किसानों के लिए काम करती है। बैठक में सभी ने रिजर्व बैंक द्वारा कोआपरेटिव्ह बैंको में जो पेनाल्टी लगाई जा रही है उसमें रिलेक्सेशन दिये जाने की सुझाव पर सहमति व्यक्त किये।
About The Author


Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!