अटल विश्वविद्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा का हुआ अनावरण : महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके रही मुख्य अतिथि,छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानीयों के शिलालेख का भी हुआ लोकार्पण

0
IMG-20221225-WA0042

अटल विश्व विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा का हुआ अनावरण : महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके रही मुख्य अतिथि,छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानीयों के शिलालेख का भी हुआ लोकार्पण

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 दिसंबर 2022


बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में 11 कुल उत्सव के अवसर पर आज़ दिनांक 25/12/2022 को दोपहर बारह बजे सर्वप्रथम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रतिमा का अनावरण एवं छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानी के शिलालेख का लोकार्पण छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों ने विश्व विद्यालय के पंचम तल पर स्थित सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। दीप प्रज्जवलित कर, छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत और कुलगीत के पश्चात माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने स्वागत भाषण में महामहिम राज्यपाल मेम सहित सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विश्व विद्यालय के उपलब्धियों और विकास के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता न्यायमूर्ति श्री सतीश अग्निहोत्री जी ने अपने उद्बोधन में भारतीय समाज के वसुधैव कुटुंबकम् के अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी और स्वामी विवेकानंद के कार्यों और विचारों को इसी का प्रतीक माना। मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी ने अपने उद्बोधन में सम्पूर्ण प्रदेश वासियों को पंडित मदन मोहन मालवीय जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व विराट था। वे सही मायने में अजातशत्रु थे जिन्हें सभी स्वीकार करते थे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के छत्तीसगढ़ी भाषा में कार्य, छत्तीसगढ़ी खेल कूद और लोक संस्कृति का आयोजन ,एम ओ यु , शोधपीठ की स्थापना, राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गोद ग्राम के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अटल जी के विचारों और कार्यों पर चलने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति और खेल कूद के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। साथ ही विश्व विद्यालय के कन्हार, अटल शोध पीठ आदि का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि गुप्ता और आभार प्रदर्शन कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे जी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अरुण साव बिलासपुर लोक सभा, बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पांडेय, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह उपस्थित थीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, श्रीमती नेहा राठिया, सहायक कुलसचिव श्री रामेश्वर राठौर, परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, अपर संचालक श्री कमलेश, डॉ निराला, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ पूजा पांडेय, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ सौमित्र तिवारी, डॉ धर्मेंद्र कश्यप, डॉ कलाधर, डॉ एच एस होता, श्रीयक परिहार, मनीष सक्सेना, विकास शर्मा, सौम्या तिवारी, पलक जयसवाल, सुरज निर्मल कर, सहित विश्व विद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक, शहर के गणमान्य नागरिक, प्रेस मिडिया के लोग, विश्व विद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *