कोरबा क्षेत्र में हाथियों का कहर जारी, मचाया आतंक वृद्ध की रौंदने से हुई मौत, ग्रामीणों में दहशत:कई गांव खाली

1
IMG-20200123-WA0005

भुवन वर्मा, बिलासपुर 31 जनवरी 2020

कोरबा। केंदई वन परिक्षेत्र के बनखेता पारा में आधी रात को दंतैल हाथी ने एक वृद्ध को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है । गुरुवार को लगभग रात 8:30 बजे एक दऺतेल हाथी गांव में आ घुसा और बनखेता मोहल्ले में भागम भाग मच गई। जान बचा कर भाग रही बसंती बाई यादव 22 वर्ष को दंतैल ने सूंढ़ से पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना की वनकर्मियों को सूचना मिलने पर आनन-फानन में घायल महिला को चिकित्सालय पोड़ीउपरोड़ा से कोरबा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।

इस घटना के बाद बनखेता पारा को पूरी तरह खाली करा कर नवापारा खान होटल में सभी को ठहराया गया था । इस बीच रात लगभग 2:00 बजे ललमट्टापारा निवासी मृतक हरि सिंह पिता मान सिंह उम्र 58 वर्ष को हाथी ने दौड़ाया। वह अपनी जान बचाकर भाग रहा था ,पर आक्रमक हाथी ने उसे बुरी तरह रौद डाला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । जिसकी सूचना वन कर्मचारियों को शुक्रवार की सुबह मिली। घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव परीक्षण के लिए पोड़ीउपरोड़ा भेजा गया है । हाथी की उग्रता को देखते हुए पूरा क्षेत्र थर्राया हुआ है, ग्रामीणों ने बताया कि अभी दंतेल हाथी को गांव से बाहर खदेड़ने का प्रयास पश्चिम बंगाल से आई हुई टीम के द्वारा किया जा रहा है, किंतु हाथी हिंसक हो गया है कि खदेड़ने वाले समूह को ही उलटा पलट के दौड़ाता है ।

About The Author

1 thought on “कोरबा क्षेत्र में हाथियों का कहर जारी, मचाया आतंक वृद्ध की रौंदने से हुई मौत, ग्रामीणों में दहशत:कई गांव खाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed