31 जनवरी से लगातार तीन दिन बैंक रहेगा बंद, एटीएम भी हो सकते हैं ड्राई
भुवन वर्मा, बिलासपुर 29 जनवरी 2020
देशभर के ज्यादातर बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे। इससे पहले भी8 जनवरी को भारत बंद के साथ ही करीब 6 बैंक यूनियनों ने हड़ताल की थी, उस दिन ज्यादातर बैंक बंद रहेथे और जो खुले थे वहां भी कामकाज पर असर पड़ा था। अगर आपका भी बैंक से जुड़ाकोई काम है, तो 31 जनवरी से पहले निपटा लें।
31 जनवरी 2020 को शुक्रवार है। 1 फरवरी 2020 को शनिवार है और 2 फरवरी को रविवार है। इसलिए लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहे तो ब्रांच में कामकाज पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा। एटीएम में भी कैश की किल्लत बढ़ सकती है। हालांकि हड़ताल के दौरान नेट बैंकिंग के सामान्य रूप से कामकरने की संभावना है। बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी से 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola