क्या वास्तव में हमारी छत्तीसगढ़ की बहन – बेटियां इतनी काली कलूटी होती है, जितना दिल्ली राजपथ की झांकी में दिखाया जा रहा है गणतंत्र दिवस पर

1
IMG-20200123-WA0018-1

भुवन वर्मा, बिलासपुर 23 जनवरी 2020

बिलासपुर l उपरोक्त प्रदर्शनी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पवनके अवसर पर राजधानी दिल्ली में प्रदर्शित की जाएगी। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक शिल्प व छत्तीसगढ़ की बेटियों द्वारा नृत्य करती और बस्तर आर्ट पर आधारित झाँकी राजपथ पर मार्च पास करेंगी 26 जनवरी को,,,,,,,,।
यहां तक अब कुछ ठीक है,,,,

अब जरा गौर से छत्तीसगढ़ की झांकी में लेटी हुई उस बेटी को देखे जो झाँकी में छत्तीसगढ़ी की पारम्परिक आभूषण धारण व परिधान के साथ सौ प्रतिशत हॉलमार्क के मापदंड के अनुरूप काली है,,,।

समस्त छत्तीसगढ़ीयो से अनुरोध आप अपनी अंतरात्मा से पूछ कर बताएं,,,क्या वास्तव में औसत छत्तीसगढ़ की बेटियां इतनी ही काली कलूटी होती है,,,।

26 जनवरी को राजपथ दिल्ली में देश के सभी राज्यो सहित विदेश के विशेष आमंत्रित अतिथियों के बीच हमारे नौकरशाही हमे किस रूप में पेश कर प्रदर्शित कर रहें हैं,,,,।
उनकी काली सोच में हम छत्तीसगढ़ीया उतने ही काले व कमजोर हैं,,,
इस पर हमारे मंत्रिमंडल की भी नजर नही गई,,,,,,

मुझे बेहद दुख के साथ लिखना पड रहा है,,, हम छत्तीसगढ़ी उतने काले और कमजोर नहीं है ।जितना हमे देश व विदेशियों के बीच चित्रित कर पेश किया जाता है,,,,,,

जय छत्तीसगढ़,,,, जय जोहर,,,

About The Author

1 thought on “क्या वास्तव में हमारी छत्तीसगढ़ की बहन – बेटियां इतनी काली कलूटी होती है, जितना दिल्ली राजपथ की झांकी में दिखाया जा रहा है गणतंत्र दिवस पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *