अपनी तरह का यह पहला कार्यशाला का आयोजन : यूनिसेफ और कुशाभाऊ ठाकरे जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में

0
58E17467-A5FC-4111-AA49-DFA58114F7B2

अपनी तरह का यह पहला कार्यशाला का आयोजन : यूनिसेफ और कुशाभाऊ ठाकरे जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 अक्टूबर 2022

रायपुर । यूनिसेफ और कुशाभाऊ ठाकरे जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में, फोटोग्राफी एवं मोबाईल जर्नलिज्म विषय पर, एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे विवेकानंद ग्रुप प्रोफेशनल स्टडीज, नई दिल्ली में फैकल्टी डॉ अंकित शर्मा (फोटोग्राफी एवं मोबाईल जर्नलिस्म विशेषज्ञ) द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया.

आज के वर्तमान समय मे मीडिया की ज्यादातर गतिविधियां, मोबाइल से संचालित हो रही हैं, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल सभी मे जिसे ध्यान में रखते हुए, मीडिया साथियों के लिए आयोजित किया गया.

फोटोग्राफी और मोबाइल जर्निलिस्म, जिसे हम मोजो भी कहते है, इन विषयों की बारीकियों को डा अंकित शर्मा द्वारा समझाया गया.

अंकित शर्मा राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न संस्थानों में, सतत अपनी सेवाएं देते रहते हैं। ये न केवल फोटोग्राफी बल्कि, वीडियो एडिटिंग और स्ट्रीमिंग के भी सिद्दस्थ है।

केंद्रसरकार की कई संस्थानों को अपनी सेवाएं देते रहते हैं। ये, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म मेकिंग में निपुण हैं। इनकी बनाई हुई, बहुत सी डॉक्यूमेंट्री को, राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल चुकी है। ये केंद सरकार की कई योजनाओं के लिए भी कार्य करते हैं.

कार्यकम में कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय रायपुर के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डा शाहिद अली. व यूनिसेफ के मीडिया एंड एडवोकेसी स्पेशलिस्ट सैम सुधीर बंडी उपस्थित रहें.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed