राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग द्वारा अटल विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग द्वारा अटल विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अकटुबर 2022
राष्ट्रीय सेवा योजना, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। । ज़िला नोडल अधिकारी प्रो. तरूण धर दीवान, ई राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय उक्त कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी गौरव साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया तत्पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को वोटर आई डी की उपयोगिता एवं आधार से लिंक कराने की आवश्यकता के बारे में बताया।
मुख्य वक्ता ज़िला नोडल अधिकारी प्रो. तरूण धर दीवान ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक तौर पर अपने मोबाइल फोन से वोटर आई डी बनाने एवं उसको आधार से लिंक करने की चरणबद्ध प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी दी।लगभग 238 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की l
तत्पश्चात् डॉ. एच.एस. होता ने कार्यक्रम आयोजन की बधाई देते हुये छात्र-छात्राओं को अनिवार्यतः उक्त प्रक्रिया का पालन कर वोटर आई डी बनवाने एवं आधार से लिंक की प्रक्रिया को संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करने के परिपेक्ष्य में अपनी बाते कही।
कार्यक्रम का संचालन श्री गौरव साहू, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (बालक इकाई) ने किया तथा धन्यवाद् ज्ञापन डॉ. सुमोना भट्टाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (बालिका इकाई) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से, श्री सौमित्र तिवारी, श्रीमती रेवा कुलश्रेष्ठ, आकृति सिंग, लीना लकरा एवं अन्य प्राध्यापकगण, अधिकारी-कमर्चारी तथा बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित रहे।