बीटीआरसी हॉस्पिटल में पोडियाट्री दिवस पर विशेष जांच शिविर : डॉ शशिकांत साहू एवं टीम बीटीआरसी द्वारा सैकड़ों लोगों ने कराये परीक्षण
बीटीआरसी हॉस्पिटल में पोडियाट्री दिवस पर विशेष जांच शिविर : डॉ शशिकांत साहू एवं टीम बीटीआरसी द्वारा सैकड़ों लोगों ने कराये परीक्षण
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अक्टूबर 2022
बिलासपुर। रामा मैग्नेटो मॉल के सामने, वैशाली नगर चौक स्थित BTRC मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जले हुए मरीजों के इलाज किया जाता है। कॉस्मेटिक, प्लास्टिक व बर्न सर्जन डॉ. शशिकांत साहू ने बताया हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपी, एण्डोस्कोपी, डायग्नोसिस एण्ड सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बर्न एवं ट्रामा, एक्सीडेंट, प्लास्टिक सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी, जनरल सर्जरी, स्पाईन सर्जरी, कान-नाक- गला, शिशु रोग आदि का इलाज किया जाता है।
डॉ साहू ने बताएं की उक्क्त दिवस सुबह 10 से 2 बजे तक निशुल्क डायबिटीज जांच किया गया। हमारे शरीर में पैरों की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि हममें से कई लोग जितना सोचते हैं, उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण हमारे पैर हैं। ये न केवल हमें सीधा रखने और घूमने में मदद करते हैं, बल्कि हमारे पैरों का स्वास्थ्य यह भी बता सकता है कि हम अपने शरीर के अन्य हिस्सों में कितने स्वस्थ हैं। पैरों का स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा है जिससे सभी को अवगत होना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय पोडियाट्री दिवस यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि हर कोई जानता है कि हमारे पैरों की देखभाल करना कितना आवश्यक है। यह दिन आम जनता से लेकर सरकारी निकायों और स्वास्थ्य पेशेवरों तक सभी के लिए पैरों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। इसी पर केंद्रित करते हुए बीटीआरसी हॉस्पिटल में पोडियाट्री दिवस पर विशेष जागरूकता अभियान के साथ शिविर लगाया गया था । जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ लिए हैं