हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड बिलासपुर परिक्षेत्र द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम : स्कूल में कलेक्टर रजत बंसल सहित आमजनों ने 300 से अधिक पौधे रोपे

हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड बिलासपुर परिक्षेत्र द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम : स्कूल में कलेक्टर रजत बंसल सहित आमजनों ने 300 से अधिक पौधे रोपे
भुवन वर्मा बिलासपुर 02 अकटुबर 2022

सुहेला से नवीन वर्मा की खास खबर…
बलौदाबाजार । विगत दिनों ग्राम पंचायत सेहा चांपा के हाई स्कूल प्रांगण में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड बिलासपुर परिक्षेत्र के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें 300 से अधिक आम, जामुन, आंवला, अमरुद सहित विभिन्न प्रकार के देव व फलदार पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रमोद शर्मा, कलेक्टर रजत बंसल, पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी वर्मा, उप महाप्रबंधक रिटेल बिलासपुर क्षेत्रीय कार्यालय सुधीर सिंघी, एसडीएम बजरंग दुबे, मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंकराम वर्मा, भाजपा नेता पवन वर्मा, जिला पंचायत सदस्य डॉ कुशल वर्मा, सेवा सुगंधम के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय पाध्येय, चंपा देवी फ्यूल्स ढाबाडीह के संचालक संदीप वर्मा, अमित वर्मा उपस्थित थे।

विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे लिए सब कुछ है । इनके बिना हमारे जीवन का कोई महत्व नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में ऐसा पुनीत कार्य करना चाहिए। कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि वृक्ष है तो हम हैं और हमें चाहिए कि हमारे जीवन में हमको अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड उप महाप्रबंधक रिटेल बिलासपुर परिक्षेत्र के सुधीर सिंघ ने कहा कि हमने पेड़ लगाया है अब आप लोगों का यह काम है इसकी देखरेख करना । विपिन बिहारी वर्मा ने कहा कि ऐसा नेक कार्य हर इंसान को अपने जीवन काल में करना ही चाहिए। उक्त जानकारी अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका की सुहेला प्रतिनिधि नवीन वर्मा ने दी ।
About The Author

Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?