राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के गोद ग्राम लोफदी में : विविध आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 सितम्बर 2022

बिलासपुर ।अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा
भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के गोद ग्राम लोफदी में रखा गया जिन के मुख्य अतिथि आदरणीय कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा सर,विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा सर , प्रो यशवंत पटेल, आकृति सिसोदिया, लीना लकरा मैम एवं ग्राम लोखंडी के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक एवं शाला के शिक्षक गढ़ भी सम्मिलित हुए । सौमित्र तिवारी एवं डॉक्टर समोना भट्टाचार्य ने भी शुभकानाएं दी ।। कार्यक्रम में आदरणीय डॉक्टर सुधीर शर्मा सर ने बच्चों से वार्तालाप किया, उन को संबोधित किया बच्चों को बताया की पोषण आहार हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है एवं मनोज सिन्हा सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए हमें पोषक आहार लेना अति आवश्यक है एवं गौरव सर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान पूरे शाला परिसर में चलाया गया, जिसमें शासकीय उच्च माध्यमिक शाला में स्वच्छता अभियान चलाया गया विद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई की गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों ने बच्चों से वार्तालाप किया उन्हें पोषक आहार के बारे में सरल भाषा में समझाया एवं उन्हें बताया कि किस प्रकार हमें पोषक आहार लेना चाहिए और प्रदर्शनी लगाया खानपान चीजों का की क्या चीज हमें खाना चाहिए और बताया कि उनसे हमें किस प्रकार के पोषण मिलते हैं।
स्वयंसेवकों द्वारा नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया । नुक्कड़ नाटक में बताया की किस प्रकार अंधविश्वास और अज्ञानता के कारण कुपोषण के गंभीर परिणाम होते है l शाला की शिक्षिका ने सभी स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की ये हमारे लिए गरिमा की बात है की विश्वविद्यालय से इतनी अधिक संख्या में स्वयमसेवक़ यहाँ आयें और हमारे बच्चों को नयी नयी जानकारी प्रदान की l स्वयमसेवक़ अपने साथ पोस्टर और पोषण आहार की थाली भी लेकर आयें थेजिसमें बच्चों का मनोरंजन करते हुए उन्हें बताया गया पोषक आहार आपके लिए उतना ही ज़रूरी है जितना स्वच्छ पानी l कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें स्वयंसेवक अखिल शर्मा ,नीरज यादव ,आरती बंजारे ,साहिल टंडन , शाहवेज , आदिल, अंकिता मानसी ,अनामिका ,नेहा एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।