कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई : मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि
कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 सितंबर 2022
नई दिल्ली । मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली में पिछले चार महीनों से सेना जवानों के योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह दिनांक 29 सितंबर 2022को हुआ। उक्त गरिमामय आयोजन के इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर ने सेना के जवानों को संबोधित किये ।
कुलपति बाजपेयी उद्बोधन करते हुए योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में सेना के जवानों को वर्तमान चुनौती से सामना करने और देश की रक्षा के साथ साथ परिवारिक जीवन से ताल मेल बनाएं रखने में योग किस प्रकार सहायक हों सकता है उसे विस्तार से अपनी बात रखे । उक्क्त अवसर पर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली सहित सेना जवानों के अलावा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजक मंडल के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे।