जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के 108वी साधारण आम सभा : शासन की मंशानुरूप किसानो एवं बैंक के खाताधारको के हितो मे हो रहा निरंतर कार्य, कृषको को शुन्य प्रतिशत ब्याज दर पर मुहैया कराया जा रहा है के.सी.सी – प्रमोद नायक

5
IMG-20220929-WA0045

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के 108वी साधारण आम सभा : शासन की मंशानुरूप किसानो एवं बैंक के खाताधारको के हितो मे हो रहा निरंतर कार्य, कृषको को शुन्य प्रतिशत ब्याज दर पर मुहैया कराया जा रहा है के.सी.सी – प्रमोद नायक अध्यक्ष

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 सितंबर 2022

बिलासपुर । आज 29 सितंबर को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर (छ.ग.) का 108वी वार्षिक साधारण आम सभा की बैठक बैंक के सभागार में आयोजित की गई जिसमे बैंक के प्राधिकारी प्रमोद नायक ,आवास संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल , विपणन मुद्रणालय के संचालक तरु तिवारी एवं बैंक से संबद्ध समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम बैंक के प्राधिकारी श्री नायक ने साधारण आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक किसानो का बैंक हैं, वर्तमान में शासन की मंशानुरूप किसानो एवं बैंक के खाताधारको के हितो मे कार्य किया जा रहा है कृषको को शुन्य प्रतिशत ब्याज दर पर के.सी.सी मुहैया कराया जा रहा है साथ ही साथ ऋण वितरण में शासन द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज दर नगद, खाद, बीज एवं दवाई के.सी.सी. ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे निरंतर कृषको की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। बैंक द्वारा विगत कई वर्षो से मध्यकालिन एवं दीर्घकालीन ऋण नहीं दिया जा रहा था जिसमे अब कृषको को दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। भविष्य मे अकृषि ऋण पर भी कृषको को एवं शासकीय कर्मचारियों को ऋण जैसे आवास, वाहन एवं व्यक्तिगत ऋण दिया जाएगा। शासन द्वारा कृषको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक के कार्यक्षेत्र अंतर्गत 146 नदीन समितियों का सृजन किया गया। समितियो के माध्यम से कृषको को उनकी मांग के अनुरूप रासायनिक खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जा रहा है मध्यकालिन ऋण के माध्यम से कृषको को फेसिंग बोरवेल्स एवं अन्य कृषि यंत्र खरीदने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। शासन की विभिन्न पशुपालन, मुर्गीपालन इत्यादि ऋणों पर के.सी.सी. ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक कर्मचारियो हेतु व्यक्तिगत ऋण वाहन ऋण आवास के ऋण सीमा में वृद्धि किया जा रहा है। अंत में श्री नायक ने प्रदेश के मुखिया मा. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल . कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे , खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का धन्यवाद दिया।

इसके पश्चात बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चंन्द्राकर द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया जिसने बताया गया कि बैंक का संचित लाभ रु. 309.15 लाख है एवं वर्ष 2023 2024 हेतु रु. 21120.00 लाख का प्रस्तावित बजट अनुमोदित किया गया। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 150 करोड़ अधिक अल्पकालीन ऋण का वितरण किया गया है जो कि लगभग रु. 750 करोड़ है।

वार्षिक साधारण आम सभा मे बैंक के मुख्य लेखापाल प्रभात मिश्रा, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, निज सहायक ऋषि सिंह, अधिक्षक किशोर चंन्द्राकर, प्रकाश शर्मा, कक्ष प्रमुख रवि जायसवाल, सुशील चंन्द्राकर, विरेन्द्र तिवारी, रवि ठाकुर, नेहा निकम, चित्रलेखा कौशिक एवं बैंक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम गरिमामय संपन्न हुआ।

Δ

About The Author

5 thoughts on “जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के 108वी साधारण आम सभा : शासन की मंशानुरूप किसानो एवं बैंक के खाताधारको के हितो मे हो रहा निरंतर कार्य, कृषको को शुन्य प्रतिशत ब्याज दर पर मुहैया कराया जा रहा है के.सी.सी – प्रमोद नायक

  1. Proof blog you have here.. It’s obdurate to find strong status belles-lettres like yours these days. I honestly respect individuals like you! Go through mindfulness!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *