बैजनाथ चन्द्राकर ने नेफस्काब मुम्बई के प्रबंध संचालक को कराया अवगत : छत्तीसगढ़ में 725 नवीन सहकारी समितियों में गोदाम सह आफिस निर्माण के लिए नाबार्ड द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से 185 करोड़ की स्वीकृति

1
IMG-20220928-WA0033

बैजनाथ चन्द्राकर ने नेफस्काब मुम्बई के प्रबंध संचालक को कराया अवगत : छत्तीसगढ़ में 725 नवीन सहकारी समितियों में गोदाम सह आफिस निर्माण के लिए नाबार्ड द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से 185 करोड़ की स्वीकृति

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 सितंबर 2022

मुम्बई । अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं नेफसकाब मुम्बई के राष्ट्रीय संचालक बैजनाथ चन्द्राकर आज 28 सितंबर 2022 को नवी मुम्बई स्थित नेफसकाब मुख्यालय पहुचे। नेफसकाब के प्रबंध संचालक बी सुब्रह्मण्यम द्वारा बैजनाथ चन्द्राकर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा श्री सुब्रमण्यम को छत्तीसगढ़ की सहकारिता पर केंद्रित नई सोच-नई पहल स्मारिका भेट किया गया। बैजनाथ चन्द्राकर ने नेफसकाब के प्रबंध संचालक बी.सुब्रमण्यम को अवगत कराएं कि अपेक्स बैंक की नवीन शाखा खोलने की अनुमति रिजर्व बैंक स्तर पर लंबित है। बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि अपेक्स बैंक रायगढ़ एवम जशपुर जिले में दूरस्थ आदिवासी अंचल तमनार, सरिया व बगीचा में नवीन शाखा खोलकर बैंकिग सुविधाओं का विस्तार करना चाहती है। श्री सुब्रमण्यम ने अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर को आश्वस्त किया है कि इस संबंध में नाबार्ड, रिजर्व बैंक तथा भारत सरकार से आवश्यक पहल किया जावेगा। श्री चन्द्राकर द्वारा नेफस्काब के प्रबंध संचालक को अवगत कराया गया कि छत्तीसगढ़ में 725 नवीन सहकारी समितियों में गोदाम सह आफिस निर्माण के लिए नाबार्ड की आर.आई.डी. एफ.योजना के तहत छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से 185 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है एवम कार्य प्रगति पर है। साथ ही बैजनाथ चन्द्राकर ने अवगत कराएं कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सहकारिता के माध्यम से संचालित किसानों, खेतिहर मजदूरों, वनांचल आदिवासियों एवम महिलाओं के हित मे क्रियान्वित योजनाओ के संबंध में वृहद जानकारी दी गई।

About The Author

1 thought on “बैजनाथ चन्द्राकर ने नेफस्काब मुम्बई के प्रबंध संचालक को कराया अवगत : छत्तीसगढ़ में 725 नवीन सहकारी समितियों में गोदाम सह आफिस निर्माण के लिए नाबार्ड द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से 185 करोड़ की स्वीकृति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *