प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा हेतु हमर बेटी हमर मान अभियान की होगी शुरुआत -मुख्यमंत्री बघेल

प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा हेतु हमर बेटी हमर मान अभियान की होगी शुरुआत – मुख्यमंत्री बघेल
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 सितम्बर 2022

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार महिला सुरक्षा की दिशा में खासकर बेटियों की सुरक्षा, उनके मान सम्मान की रक्षा, उनकी सुविधा और उन्हें आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिये एक अभिनव अभियान ‘हमर बेटी – हमर मान’ प्रारंभ करने जा रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अभियान की घोषणा करते हुये ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ’हमर बेटी-हमर मान’ अभियान प्रारंभ करने जा रही है। इस अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हो, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। इस अभियान के तहत राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल, कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन देंगी और संवाद करेंगी।

गर्ल्स स्कूल, कॉलेजों तथा महिलाओं, युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जायेगी। ’हमर बेटी हमर मान’ हेल्पलाइन के लिये एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जायेगा, जिस पर शिकायत करने से प्राथमिकता पर कार्रवाई होगी। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जायेगी। ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाये, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आई०जी० रेंज का होगा।
About The Author

Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.