अटल विश्वविद्यालय में कुलपति एडीएन बाजपेयी के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

306
4DAF8F3A-2C9B-49DE-AE28-9DD10CDD468C

अटल विश्वविद्यालय में कुलपति एडीएन बाजपेयी के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 सितम्बर 2022

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में आज 21 सितंबर को कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम रूद्राभिषेक और हवन कार्यक्रम के पश्चात विश्व विद्यालय के नवीन परिसर में वट वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया कुलपति और कुलसचिव महोदय के द्वारा। तत्पश्चात दोपहर तीन बजे “आध्यात्मिकता और अभिव्यक्ति” विषय पर विशम्बर अध्यात्म एवं विज्ञान संस्थान और अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारिका प्रसाद अग्रवाल थे। अध्यक्षता डॉ अजय श्रीवास्तव संचालक आधार शिला एकेडमी जी थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद जनजाति विश्व विद्यालय अमरकंटक मध्यप्रदेश के डा हरे राम पांडेय और तयम्बक पांडेय जी द्वारा शांति पाठ और वेद मंत्र का उच्चारण किया गया। इसके बाद लायंस क्लब बिलासपुर,बिलासा कलां मंच,हरिहर आक्सीजोन , कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग, विश्व विद्यालय के अनियमित कर्मचारी संघ,सरयुपारि ब्राम्हण समाज आदि के द्वारा माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी को पुष्य माला भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की गई। तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुलपति एक दक्ष प्रशासनिक नेतृत्वकर्ता है जिनके कुशल नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर उत्तरोत्तर विकास कर रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुलपति एक प्रख्यात अर्थशास्त्री हैं। डा अजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुलपति जी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी के साथ साथ सरल और सहज व्यक्ति हैं। आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में अध्यात्म और बाह्य व्यवहार के अंतर को उजागर करतें हुए व्यक्ति को किस प्रकार समाज में व्यवहार करना चाहिए इसे विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम मे कुलपति को मुख्य रूप से डा तरूण दिवान, अरविंद दिक्षित, मनजीत सिंह अरोरा, सुरेन्द्र गुम्बर, शैलेश वाजपेई, डॉ बृजभूषण द्विवेदी, डॉ सतीश जायसवाल, राजेश दूआ, भूवन वर्मा, डॉ रंजना चतुर्वेदी, सहायक कुलसचिव प्रदीप सिंह, पलक जयसवाल, डॉ प्रदीप शुक्ला ने जन्मदिन की बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, उपकुलसचिव शैलेन्द्र दुबे, डा पूजा पांडेय, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ जितेन्द्र गुप्ता, डा मनोज सिन्हा, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ हैरी जार्ज, प्रताप पांडेय, अशीष वाजपेई, डॉ डी एन शर्मा, श्रीयक परिहार, विकास शर्मा, मनीष सक्सेना सहित बड़ी संख्या में विश्व विद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रोफेसर, अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, प्रेस मिडिया के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि गुप्ता, और सौमित्र तिवारी ने किया।

मुख्य अतिथि द्वारिका प्रसाद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बिलासपुर क्षेत्र का सौभाग्य है कि श्री वाजपेई इस विश्व विद्यालय के कुलपति है इनके नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय प्रदेश के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान के रूप में ख्याति प्राप्त करेगा । अंत में आभार प्रदर्शन डॉ एच एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया ।

About The Author

306 thoughts on “अटल विश्वविद्यालय में कुलपति एडीएन बाजपेयी के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *