डा. एल सी मढ़रिया राष्ट्रीय एकोईन 2023 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित : कश्मीर पहलगाम के अंतरराष्ट्रीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन में हुआ निर्वाचन

0
Screenshot_20220917-220210

डा. एल सी मढ़रिया राष्ट्रीय एकोईन 2023 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित : कश्मीर पहलगाम के अंतरराष्ट्रीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन में हुआ निर्वाचन

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 सितंबर 2022

बिलासपुर – धरती के स्वर्ग कशमीर में आयोजित अंतरष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 12 को राष्ट्रीय एकोईन नेत्र विशेषज्ञो के सम्मलेन में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डा. एल.सी. मढ़रिया , एकोईन के 2023 के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए |
यह सम्मलेन 10 व 12 सितम्बर को कश्मीर के पहलगाम कन्वेंसन सेंटर में आयोजित किया गया था । इस सम्मलेन में पुरे विश्व में लगभग 1000 नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया पूर्व अध्यक्ष प्रो. तारिक कुरैशी द्वारा यह ऐतेहासिक नेत्र विशषज्ञों के सम्मलेन में 250 शोध पत्र व 24 सेशन विभिन्न नेत्र विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिंद के इलाज का एडवांस फेको , काँचबिंद (ग्लूकोमा), डाइबिटीस के अंधत्व के रोकथाम व इलाज व बच्चे के अंधत्व आर. ओ. पी. (रेटिनोपैथी ऑफ़ प्रीमेचुरेटी ) में विशेष व्याख्यान एल. वी. प्रसाद के वरिष्ठ डा. शुभद्रा जलाली , डा. भारती, डा. के . पी . एस . मालिक दिल्ली द्वारा दिया गया । अगला अंतरष्ट्रीय व राष्ट्रीय सम्मलेन अध्यक्ष एल.सी. मढ़रिया के प्रतिनिधित्व में 2023 में सितम्बर माह में बिलासपुर में रखा जायेगा । जो छत्तीशगढ़ के लिए गर्व की बात है |


कश्मीर के सम्मेलम में पढ़े गए शोध पत्र का लाभ हमारे छत्तीसगढ़ के नागरिको को मिलेगा ।छत्तीसगढ़ से 22 डेलीगेट व नेत्र विशेषज्ञ इस सम्मलेन में भाग लिए थे | वही देश और विदेश के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र के साथ अनुभव शेयर किये । कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस से लौटकर डॉ एल.सी. मढ़रिया अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ / डायरेक्टर आशीर्वाद लेज़र फेको नेत्र चिकित्सालय आई.जी. ऑफिस रोड नेहरू चौक , बिलासपुर ने पिक्चर छप्पर उपरोक्त जानकारी दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *