लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ होटल इंटरसिटी में
लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ होटल इंटरसिटी में
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 सितम्बर 2022
बिलासपुर।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला दिलीप भंडारी एवं शपथ अधिकारी रीजन चेयरपर्सन राकेश पांडे, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट सचिव ला नितिन सलूजा, कैबिनेट कोषाध्यक्ष ला अशोक अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन अर्चना तिवारी थे। मुख्य अतिथि की आसंदी से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप भंडारी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही लायनवाद है और इसे मजबूत बनाने में लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा का विशेष योगदान है।लायंस इंटरनेशनल द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी जा रही है। सदस्यता वृद्धि पर उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में डिस्ट्रिक्ट के सभी लायंस क्लबों में न्यूनतम 20 सदस्य संख्या अनिवार्य कर दिया गया है। शपथ अधिकारी राकेश पांडे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और चार्टर अध्यक्ष डॉ सुषमा सिंह, नव निर्वाचित अध्यक्ष रश्मि पटेरिया, उपाध्यक्ष वंदना तिवारी, सचिव रिम्पी होरा, कोषाध्यक्ष अंजलि सलूजा, सह सचिव नीतू सलूजा,,सह कोषाध्यक्ष सुनीता सिंह, टेमर प्रतिज्ञा सिंह, टेल ट्विस्टर प्रीति खंडूजा,पीआरओ डॉ दीप्ति पांडे,सर्विस चेयरपर्सन रश्मि गांधी, एल सी आई एफ कोऑर्डिनेटर सत्या खांडे,मेंबरशिप चेयरपर्सन डॉ मार्टिना जॉन,कल्पना सिंह सहित 7 नए सदस्यों को शपथ दिलाई।शपथ के पश्चात अध्यक्ष रश्मि पटेरिया ने कहा कि सेवा का क्षेत्र अनंत है। पटेरिया ने क्लब प्रोजेक्ट स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण घोषित किया साथ ही डिस्ट्रिक्ट और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर कार्य करने का भरोसा दिलाया।कैबिनेट सचिव ला नितिन सलूजा ने नई टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कविता के माध्यम से बिलासपुर ऊर्जा के कार्यों की सराहना की।
कैबिनेट कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने सर्वप्रथम ड्यूज भुगतान करने पर कोषाध्यक्ष अंजली सलूजा को मल्टीपल पिन से सम्मानित किया।अग्रवाल ने कहा नए सदस्यों का ड्यूज डिस्ट्रिक्ट द्वारा नही लिया जाएगा।पीआरओ कमल छाबड़ा ने जल संवर्धन की जानकारी दी। चार्टर अध्यक्ष डॉ सुषमा सिंह ने सभा की घोषणा करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। डॉ सुषमा सिंह ने कहा कि बिलासपुर ऊर्जा में शामिल 7 नए सदस्य मिलाकर 50 प्रतिशत से ज्यादा सदस्यता वृद्धि हो गई है।पलायन वाद उनकी संस्कृति नही रही है। नई ऊर्जावान टीम इस सत्र में सार्थक गतिविधियों के साथ सेवा के नए आयाम स्थापित करेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मेल्विन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।ध्वज वंदन का पठन अंजली सलूजा ने किया।सभा का कुशल संचालन वंदना तिवारी एवं प्रतिज्ञा सिंह ने किया।अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन का निर्वहन सचिव रिम्पी होरा ने किया। इस अवसर पर ऑनरेरी गवर्नर तरुणा शर्मा, रश्मिलता मिश्रा, अमरजीत सिंह दुआ,अरविंद दीक्षित ,जवाहर सराफ, गाइडिंग लायन सुनील मौर्या,फिरोज अलीम,गुंजन सिंह,रंजना भारती,हरभजन सिंह गंभीर सहित अतिथिगण मौजूद रहे।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?