ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री ने किया नारी शक्तियों का सम्मान, चौकसे कालेज में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का बेहतर आयोजन
![IMG-20200117-WA0017-1024x683](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2020/01/IMG-20200117-WA0017-1024x683-1.jpg)
भुवन वर्मा, बिलासपुर 17 जनवरी 2020
बिलासपुर– चौकसे कॉलेज में महिलाओं और छात्राओं के लिए तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके समापन मौके पर आज प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और शहर के विधायक शैलेष पाण्डेय शामिल हुए। इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा, कि पढ़ाई के साथ संस्कार भी ज़रूरी है, बच्चे संस्कारित होंगे, तो आने वाली पीढ़ी संवर जाएगी।
![](https://gionews.in/wp-content/uploads/2020/01/img-20200117-wa0015-18298795015783540800.jpg)
‘चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज’ और ‘द विशडम ट्री फाउंडेशन’ द्वारा 15 से 17 जनवरी तक सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन 50 स्कूल के डेढ़ हजार छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई, जिसमें बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली समेत प्रदेश अलग अलग जिलों से छात्राएं आई थी। जिन्हें करीब एक दर्जन ट्रेनर्स ने आत्मरक्षा का गुर सिखाया।
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/91f1e439-9497-4d3e-894c-5ccd50ac23bc.jpeg)
Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola