अनुराग विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया धूमधाम से
अनुराग विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया धूमधाम से
भुवन वर्मा बिलासपुर 05 सितम्बर 2022
चकरभाठा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णकुमार कौशिक अध्यक्ष अनुराग बाल कल्याण समिति बोदरी व कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती मंजुला कौशिक व विशिष्ट अतिथि कु स्वेता उपाध्याय व श्रीमती स्मिता कौशिक ने माँ सरस्वती व सर्वपल्ली ड़ा राधा कृष्णनन जी के तल चित्र में दीप जलाकर शुभारंभ किया
इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ का संस्था के बालक बालिकाओं ने टिका लगाकर पुष्पगुच्छ से अभिनंदन करते हुए श्रीफल डायरी कलम भेट कर सम्मान किया गया व आशीर्वाद लिए ।बालक,बालिकाओं ने विविध सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति की प्रस्तुति दी।वरिष्ठ अध्यापिकाओ ने अपने सुविचार रखते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं आशिर्वाद दिये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्णकुमार कौशिक ने अपने उधबोधन में कहा की शिक्षा का ज्योत जलाकर ही हम ज्ञान रूपी प्रकाश को जन जन तक फैला सकते है पुनीत कार्य में ज्ञान प्रदाता शिक्षक शिक्षिकाओं की अहम भूमिका होती है
संस्था के प्रधानपाठिका श्रीमती मंजुला कौशिक ने कहा की किसी भी इंसान को जीवन में शिक्षक का भूमिका बेहद अहम होता है वो शिक्षक ज़रूरी नहीं है की आपके स्कूल कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थान के हो बल्कि एक शिक्षक आपके पालक मित्र पथ प्रदर्शक के रूप में काम करता है देश और समाज को बेहतर में एक शिक्षक बड़ी अहम भूमिका अदा करते है।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार कौशिक, श्रीमती मंजुला कौशिक, स्वेता उपाध्याय ,स्मिता कौशिक, शिक्षिका श्रीमती मंजु शर्मा ,कु दुर्गेश व्यास ,श्रीमती सुमन श्रीवास ,श्रीमती सोनी भार्गव , अंजु देवागन, कु सुभद्रा ध्रुव, श्रीमती भारती श्रीवास , सरला तिवारी। रेणु कृष्णनानी ,जानव्हि बर्मन ,मंजु ठाकुर, प्रीति गुप्ता, राजकुमार वर्मा ,अनुशीला कौशिक ,वैदेही सिंदे ,भागवत राव सहित संस्था के बालक बालिकाए उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कु दुर्गेश व्यास ने किया व आभार श्रीमती भारती श्रीवास ने व्यक्त किया ।