शिखा कश्यप को माइनिंग सेफ्टी में पीएचडी की उपाधि नागपुर में

भुवन वर्मा, बिलासपुर 17 जनवरी 2020
रायपुर । तिल्दा – नेवरा की श्रीमती शिखा कश्यप को माइनिंग सेफ्टी में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किया गया । वे रवि शंकर वर्मा पत्नी श्रीमती इंदु वर्मा की सुपुत्री प्रोफेसर कॉलोनी कृषक नगर रायपुर एवं श्री डॉक्टर बी आर चंद्रवंशी के नातिन श्रीमती शिखा कश्यप पति नवीन कुमार कश्यप वृंदावन कॉलोनी A7 कॉलेज रोड नेवरा को नागपुर विश्वविद्यालय से माइनिंग सेफ्टी में पीएचडी किये जाने पर डॉक्टर की उपाधि नागपुर में प्रदान की गई है । वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एच ओ डी प्रो. डॉ शरद चौधरी के मार्गदर्शन में अपना अपना शोध माइनिंग सेफ्टी में पूर्ण किया है । वर्तमान में शिखा कश्यप ड्रीम इंडिया एजुकेशन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में जोनल एरिया मैनेजर के पद पर रायपुर में कार्यरत हैं वे वीरेंद्र कुमार कश्यप श्रीमती सरोज कश्यप टोहाड़ा वाले की पुत्रवधू है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रोफेसर डॉ शरद चौधरी एवं पिता व नाना जी एवं पति नवीन कुमार कश्यप तथा कश्यप परिवार को दी है । अंचल के परिजनों ने खुशी व्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
About The Author

The quest for glory starts here – Join now! Lucky cola