एक रुपया मुहिम की पर्याय सीमा का अनूठा प्रयास : खालसा स्कूल में वितरित की 4 सौ बच्चों को स्टेशनरी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 16 जनवरी 2020
बिलासपुर। कौशलेंद्र राव लॉ कॉलेज की छात्रा एवं एक रुपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा आज गुरुनानक मिडल एवं खालसा हायर सेकंडरी स्कूल के 400 बच्चों को स्टेशनरी का सामान बांटा गया छोटे बच्चों को गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई एवं बड़े बच्चों को पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राईम, सेल्फ कॉन्फिडेंस डेवलप करने का तरीका , कैरियर गाइड लाइन की जानकारी भी सीमा वर्मा के द्वारा दिया गया। सीमा का मानना है क्राईम तभी काम होगा जब लोग जागरूक होंगे।

About The Author


Join the global gaming community and rise to fame! Lucky cola