राजभवन में समस्त राजकीय विश्वविद्यालय का हुआ समीक्षा बैठक : महामहिम राज्यपाल के अध्यक्षता में शामिल हुए शिक्षा मंत्री

0
A9F96263-6D81-4BE8-832A-D10238114341

राजभवन में समस्त राजकीय विश्वविद्यालय का हुआ समीक्षा बैठक : महामहिम राज्यपाल के अध्यक्षता में शामिल हुए शिक्षा मंत्री

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 अगस्त 2022

रायपुर । राजभवन में समस्त राजकीय विश्व विद्यालय का समीक्षा बैठक आयोजित हुआ, 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से राजभवन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी के अध्यक्षता में प्रदेश के समस्त राजकीय विश्व विद्यालय का समीक्षा बैठक प्रारम्भ हुआ जिसमें माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, उच्च शिक्षा सचिव भूवनेश यादव, उच्च शिक्षा आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा सहित 15 राजकीय विश्व विद्यालय के कुलपति उपस्थित थे।यह समीक्षा बैठक 13 बिन्दु पर आधारित था। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रदेश में कियान्वयन, नैक प्रत्तायन की अज्ञतन जानकारी, विश्व विद्यालय के द्वारा किए गए नवाचार, भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी, आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारी प्रमुख था।

अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व डॉ एच एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण और उपकुलसचिव शैलेन्द्र दुबे ने किया। प्रस्तुतिकरण करते हुए डॉ एच एस होता जी ने अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के नवाचार, छत्तीसगढ़ी भाषा में नोटशीट का चलन, डी जी लाकर छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया व्याख्यानमाला के सन्दर्भ में सभी को बताया जिसकी प्रशंसा महामहिम राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री ने विशेष रूप से किया। उक्त अवसर पर राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति गण विशेष रूप से उपस्थित थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *