फेडरेशन के अगले अध्यक्ष होंगे शिव सारथीप्रदेश के सहायक शिक्षकों को न्याय दिलाने थामेंगे कमान : शिव दिलो में बसते आम सहायक शिक्षकों के
फेडरेशन के अगले अध्यक्ष होंगे शिव सारथी
प्रदेश के सहायक शिक्षकों को न्याय दिलाने थामेंगे कमान : शिव दिलो में बसते आम सहायक शिक्षकों के
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 अगस्त 2022
बिलासपुर । छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के निर्वाचित पदाधिकारियों का अगले माह सितंबर में कार्यकाल समाप्त हो रहा है ऐसे में अगले कार्यकारिणी का प्रांतीय चुनाव होना है जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में फेडरेशन के संस्थापक शिव सारथी अगला प्रत्याशी होंगे और प्रदेशभर के सहायक शिक्षकों से मिल रहे समर्थन के बदौलत प्रदेश का कमान संभालेंगे ।
शिव सारथी ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल से प्रदेश के आम सहायक शिक्षक सहित संघ के ज्यादातर जिला,ब्लाक और प्रांतीय पदाधिकारीगण नाराज चल रहे है वहीं वर्तमान अध्यक्ष सहायक शिक्षकों की मुख्य मांग वेतन विसंगति को छोड़कर अपने आप को राजनेता के रूप में स्थापित करने पर ध्यान दे रहा है।
मीडिया हाऊस को श्री सारथी ने बताया कि मनीष मिश्रा ने भले उन्हें व्यक्तिगत तौर पर षडयंत्र करके फेडरेशन के प्राथमिक सदस्यता से 3 साल के लिए निलंबित कर दिया है पर उनका यह कार्यवाही उनके मन में व्याप्त भय मात्र है कि उनकी अध्यक्षता खत्म न हो जाए संवैधानिक नहीं मनीष मिश्रा समझ गया था कि शिव सारथी आम सहायक शिक्षकों के दिलो में बसते है और अगला अध्यक्ष उन्हें ही बनाया जाना निश्चित है यही कारण है कि मनीष मिश्रा अपने कुछ चाटुकारों के साथ मिलकर दुर्भावनावश निलंबित किया है।
श्री सारथी का कहना है कि जब उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित किया गया तो पंजीयक के निर्धारित प्रक्रिया का न तो पालन किया गया और न ही कोई ठोस कारण बताया गया मात्र वेतन विसंगति के लिए बने प्रशासनिक अधिकारी से आम सहायक शिक्षक के भलाई के लिए किए जा रहे कार्यवाही को सार्वजनिक किया गया वह भी तात्कालिक आंदोलन प्रभारी के नाते जिसका उन्हें संवैधानिक अधिकार है ऐसे में निलंबन कि कार्यवाही कोई मायने नहीं रखता इस संबंध में श्री सारथी ने पहले भी पंजीयक फार्म एवं सोसायटी नया रायपुर से पत्राचार किया है और वर्तमान में भी वे लगातार पंजीयक से सम्पर्क बनाकर अपनी सदस्यता बहाल करा रहे हैं।इसका प्रमुख कारण भी यह है कि वर्तमान परिस्थिति में प्रदेश का सहायक शिक्षक शीर्ष नेतृत्व से असंतुष्ट हो गया है और चुनावी वर्ष में एक सशक्त नेतृत्व और जानकार संघ प्रमुख चाहता है जिसके लिए फेडरेशन के ज्यादातर जिला,ब्लाक और प्रांत के पदाधिकारी चाहते है कि श्री शिव सारथी फेडरेशन में वापस आकर प्रतिनिधित्व करें इस संबंध में श्री सारथी ने भी स्पष्ट कहा है कि अगर वे अगला अध्यक्ष बनाए है और मात्र 4 माह में ठोस रणनीति बनाकर सरकार के समक्ष कार्य प्रगति नहीं दिखा सकें तो वे उसी समय अपने अध्यक्ष पद से ईस्थिफा दे देंगे क्योंकि वे फेडरेशन का गठन नेतागिरी के लिए नहीं किए थे बल्कि अपने सहित आम सहायक शिक्षक के समस्या समाधान के लिए किए थे जिसका कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे है जो लाखो सहायक शिक्षकों के साथ धोखा है जिसे वे होने नहीं देंगे।
इस संबंध में शिव सारथी ने सहायक शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि उनके अगले चुनाव में कोई बाधा नहीं हैं ।वे आज तक मात्र आम सहायक शिक्षकों की भावनाओं को ख्याल करके कानूनी कार्रवाई नहीं किए पर आज खुद प्रदेशभर के सहायक शिक्षकों कि मांग है की इस चुनावी वर्ष में मै फेडरेशन का कमान संभालू तो वे कानून के रास्ते संवैधानिक तरीके से पूरे नियम के साथ पारदर्शिता बरतते हुए फेडरेशन में आएंगे और सरकार से लड़कर वेतन विसंगति को दूर भगाएंगे।