कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की मान बढ़ाने वाले माटी पुत्रों को “भुइयाँ सम्मान” से सम्मानित : मनमोहक गीत संगीत के साथ हुआ भव्य समारोह

0

कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की मान बढ़ाने वाले माटी पुत्रों को “भुइयाँ सम्मान” से सम्मानित : मनमोहक गीत संगीत के साथ हुआ भव्य समारोह

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अगस्त 2022

युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर के बहुआयामी कार्यक्रमों की शृंखला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की मान बढ़ाने वाले माटी पुत्रों को “भुइयाँ सम्मान” से सम्मानित किया गया I आजादी का अमृत महोत्सव पर चंदैनी गोंदा टीम एवं खंझेरी पार्टी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया गया । “भुइयाँ सम्मान” से सम्मानित कलाकारों में गौरवशाली मंच चंदैनी गोंदा के संगीत निदेशक गोविन्द प्रसाद साव , भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत दिनेश कुमार साव (बेंजो वादक), रंगमंच एवं लोकमंच दोनों के समर्पित हास्य कलाकार एवं गायक संजय महानंद , चिन्हारी लोक सांस्कृतिक मंच की लोक गायिका कु. योगिता मढ़रिया , आल्हा उदल के पौराणिक किदवंतियों को भजन के रूप में प्रस्तुत करने वाले खंझेरी पार्टी के प्रमुख कलाकार कुंजीलाल, आकाशवाणी, दूरदर्शन, एफएम रेडियो में प्रस्तुति और मंच संचालन एवं गायन में निपुण श्री अजय शुक्ला जी को भुइयाँ सम्मान से सम्मानित किया गया I
इस अवसर पर प्रथम सत्र ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कूर्मि क्षत्रिय समाज, श्री प्रेमलाल पिपरिया जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती चित्रा चंद्रा जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कूर्मि क्षत्रिय महिला समाज तथा अध्यक्षता युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर के अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा ने किया I
द्वितीय सत्र “भुइयाँ सम्मान” के मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय बघेल जी सांसद-दुर्ग एवं प्रदेश अध्यक्ष कूर्मि क्षत्रिय समाज ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक हितार्थ के लिए युवा कूर्मि मित्र मंडल को साधुवाद दिये । अध्यक्षता कर रहे फिल्म निदेशक मनोज वर्मा ने कहा कि युवाओं की सक्रियता संगठन ही नहीं अपितु समाज के समग्र विकास में अपनी योगदान देता है ।विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारा चंद्राकर अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय महिला समाज और श्रीमती लता-ऋषि चंद्राकर अध्यक्ष अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा ने कहा कि संगठन नियमित अंतराल पर अपने संस्थागत उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संस्कृति एवं जनसेवा से संबंधित आयोजन करते रहता है I
विनोद चंद्राकर संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं अध्यक्ष छ.ग. चंद्रनाहू कूर्मि क्षत्रिय समाज ने घोषणा किया छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं कूर्मि संझा 20 नवंबर को महासमुंद मे आयोजित किया जाएगा I इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विवाह योग्य युवक-युवती परिचय प्रपत्र एवं भुइयाँ सम्मान अंक 16 पत्रिका का विमोचन भी किया I

कार्यक्रम का संचालन गिरिराज देशमुख एवं गोपाल कृष्ण वर्मा जी ने किया । कुर्मी भवन सेक्टर-7 में संपन्न दिनभर के इस आयोजन को सफल बनाने में श्री पवन चंद्राकर, हेमंत चंद्रा, संतोष पाटनवार, चुरामन दिल्लीवार, मोरध्वज चंद्राकर, चंद्रकांत देशमुख, पीलाराम वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, बसावन कौशिक, श्रीमती मेनका वर्मा, रश्मि वर्मा, डॉ. कविता वर्मा, लता देशमुख, ज्योति चंद्राकर, रश्मि देशमुख, पुष्पकराज देशमुख, बलराम चंद्राकर, टी सी परगनिहा, सतीशवर्मा , डाॅ. गिरधर चंद्रा, डॉ. डी पी देशमुख, गजेन्द्र चंद्राकर, विजय वर्मा, राजेश कौशिक, दुष्यंत हरमुख, डॉ. राजेंद्र हरमुख, दुर्गेश बघेल, विजेंद्र वर्मा, ईश्वरी वर्मा, दिनेश वर्मा, नेतराम वर्मा, रामनारायण वर्मा, गोविन्द वर्मा, डेकेश्वरवर्मा, लोकेश्वर परगनिहा, आत्माराम नायक, नारायण बर्छिहा, महेश चंद्राकर ,श्रीमती चंद्रकांता बघेल, सरिता बघेल का सराहनीय योगदान रहा I

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *