दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के डेकोरेटर, कैटरर, वेडिंग कार्पोरेटर एवं केटरिंग जगत में सक्रियता के साथ कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं का हुआ सम्मान
दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के डेकोरेटर, कैटरर, वेडिंग कार्पोरेटर एवं केटरिंग जगत में सक्रियता के साथ कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं का हुआ सम्मान
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 अगस्त 2022

नई दिल्ली । फिलिसिटेशन फॉर केटरिंग एण्ड इवेंट इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज द्वारा गत दिवस दिल्ली में भव्य आयोजन किया गया। विगत दिवस नई दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के डेकोरेटर, कैटरर, वेडिंग कार्पोरेटर एवं केटरिंग जगत में सक्रियता के साथ कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं के सम्मान में तथा उनके द्वारा इस क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो को लेकर आकार एक्सलेंस अवार्ड कार्यक्रम का सफल आयोजन फिलिसिटेशन फॉर केटरिंग एण्ड इवेंट इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया। उक्त अवार्ड कार्यक्रम में इन व्यवसाय से जुड़े देश के जाने-माने सैफ और मास्टर सैफ इंडिया कार्यक्रम के जज सैफ रणवीर बरार जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के प्रतीक कैटरर को इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए “बेस्ट कैटरर ऑफ छत्तीसगढ़” पुरष्कार से सम्मानित किया गया। प्रतीक कैटरर के संचालक श्री सुरेंद्र सिंह प्रतीक सिंह दुआ ने इस अवसर पर अवार्ड कार्यक्रम की संचालन समिति को अपनी ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में और अच्छे से कार्य करने की बात कहीं। प्रतीक कैटरर के साथ-साथ ड्रीम डेकोरेटर के संचालक रिशु होरा रायपुर, जलाराम कैटरर दुर्ग के संचालक राजेश नथवानी, संस्कार कैटरर के संचालक लोकेश अग्रवाल रायपुर, शिव कैटरिंग सर्विस के संचालक शिवशंकर दवे रायपुर, तथा द वेडिंग कार्पोरेट राजेश टेंट हाउस दुर्ग के संचालक प्रवीण भूतड़ा का भी सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया। इस आयोजन में देश के कोने-कोने से आए हुए सभी व्यापारियों ने इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु अपने-अपने सुझाव तथा विचार उपस्थित लोगों के बीच साझा किया। साथ-ही इस तरह के आयोजन के लिए आकार अवार्ड एक्सलेंस का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ से सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, हरदीप सिंह सलूजा, असित पल सिंह जुनेजा, विजय कुमार कौशिक, बबई पुर कैत, सागर हुनने, रितेश श्रीवास्तव, रिंकू भाई, अशोक शर्मा, उद्यम भाई, विनोद हरि रमानी, विक्की रावलानी, सागर हुमने, राम उजाला, डिम्पल सिंह, अमित अजमानी, गुरदीप अजमानी ,इंद्रजीत इच्छपुरानी, नरेंद्र सिंह सलूजा , इंद्रजीत सिंह दुआ, धरमू भाई, विजय सिंह, असितपाल पाल सिंह, लवी सिंह जुनेजा ,अभिषेक अग्रवाल, मनीष अजमानी, प्रतीक सिंह दुआ, सुरेंद्र सिंह दुआ, तरनजीत सिंह होरा, जसपाल होरा, विक्की सिंह सलूजा, डिंपल सिंह ,संदीप बांधी, रिशु होरा, बबलू होरा, प्रवीण भूतड़ा, बंटी जलाराम, सुरजीत सिंह सलूजा, लालू भाई, इंदरजीत सिंह दुआ, चरणजीत सिंह होरा, नरेंद्र सिंह सलूजा, मनिंदर सिंह सलूजा, लोकेश अग्रवाल, राम उजाला, डिम्पल छाबड़ा, मंजीत सिंह छाबड़ा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार जी चेयरमैन पवन तलवार जी, व ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पैट्रन श्री अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद, अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री श्री सरदार करतार सिंह कोचर, सीनियर वाइस चेयरमैन श्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, ठकेन्द्र जैन, सचिव नरेश रॉबिन्सन, पंजाब राज्य से अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह , महामंत्री दिनेश कटारिया, महाराष्ट्र से दादू भाई पुरोहित, विजय परदेशी राजस्थान से राज कुमार गौतम, तमिलनाडु से प्रवीण दास, वेस्ट बंगाल से अनूप कुमार पॉल, पूर्वी दिल्ली से राम नाथ चड्ढा, फेडरेशन ऑफ शामियाना दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, सुरेंद्र पाल पप्पी टेंट एंड लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह बत्रा, कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र बजाज, प्रदीप अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह आहूजा, बीनू राय, तुलसी राम, विष्णु सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
About The Author


Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.