इस्कान प्रचार केंद्र का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम 19 अगस्त को झूलेलाल मंगलम तिफरा में
इस्कान प्रचार केंद्र का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम 19 अगस्त को झूलेलाल मंगलम तिफरा में
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अगस्त 2022
बिलासपुर । भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस दिन को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से पालन किया जाएगा।
बिलासपुर स्थित झुलेलाल मंगलम, तिफरा में ISKCON ( इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कान्शियसनेस) प्रचार केंद्र, बिलासपुर के भक्तगण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दो दिवसीय समारोह का आयोजन कर रहे है।
इसके साथ ही इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील ए सी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की १२६ वीं जयंती भी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी।
इस्कॉन प्रचार केंद्र, बिलासपुर के मीडिया प्रभारी श्रीमान आशीष अग्रवाल जी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग श्री श्री राधा कृष्ण का महाअभिषेक सायं ७ बजे से करेंगे। १९ अगस्त शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे मंगल आरती, तुलसी आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
सांयकाल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। साढ़े ग्यारह बजे ५६ भोग व रात १२ बजे श्री राधा कृष्ण की महा आरती होगी। भगवान को सजाने व फूल बंगला हेतु विविध प्रकार के फूल रजनीगंधा, गुलाब इत्यादि बंगलुरु, कोलकता व नागपुर से मंगवाए गए हैं। इस दौरान अखंड हरिनाम कीर्तन “हरे कृष्ण हरे राम” का दौर चलता रहेगा।
भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए वाटर प्रूफ टेंट का निर्माण किया गया है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.