नारायण चंदेल बने छत्तीसगढ़ के नए नेता प्रतिपक्ष पुरंदेश्वरी ने भाजपा विधायक दल बैठक में की घोषणा : अब होगा संगठन में भी फेरबदल – प्रदेश में सत्ता की द्वार खुलेगी ओबीसी के रास्ते से

1

नारायण चंदेल बने छत्तीसगढ़ के नए नेता प्रतिपक्ष पुरंदेश्वरी ने भाजपा विधायक दल बैठक में की घोषणा : अब होगा संगठन में भी फेरबदल , प्रदेश में सत्ता सट्टा की द्वार खुलेगी ओबीसी के के रास्ते से

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अगस्त 2022

I CG की सत्ता OBC चाबी से होगी अनलॉक

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को बनाया गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में बुधवार को प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने उनके नाम की घोषणा की। चर्चा है कि संगठन के और भी प्रमुख चेहरों को बदला जाएगा। साल 2023 के चुनावों में भाजपा एक नई टीम खड़ी कर सकती है। इस बैठक में प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन और संगठन के महामंत्री अजय जामवाल भी मौजूद रहे। भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी सुबह

रायपुर पहुंची ,बताया जा रहा है कि नारायण चंदेल का नाम राष्ट्रीय संगठन के नेताओं के साथ चर्चा के बाद फाइनल किया गया है। भाजपा की इसे जातिगत समीकरण सेट करने की कोशिश माना जा रहा है। सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाकर OBC चेहरे पर दांव खेला है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नारायण चंदेल सहित अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा के नाम शामिल थे।बृजमोहन, अजय चंद्राकर और शिवरतन भी रेस में थे।

पार्टी सूत्रों की माने तो धरमलाल कौशिक से संगठन के शीर्ष नेताओं ने ही नेता प्रतिपक्ष के पद से हटने को कहा। संगठन में लगातार नए चेहरे सामने लाए जाने की मांग उठ रही थी। इसी के चलते चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी बदलाव के इस एक्शन मोड में नजर आ रही है। धरमलाल कौशिक और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दोनों बिलासपुर से ही आते हैं. इसलिए कोशिश यह है कि प्रदेश के किसी और हिस्से से भी प्रतिनिधित्व लिया जाए।

15 दिन पहले ये तस्वीर सामने आई और चर्चाएं शुरू हो गईं। ठीक एक दिन पहले बिलासपुर दौरे के वक्त जब मीडिया ने धरम लाल कौशिक से यह पूछा कि क्या नेता प्रतिपक्ष बदले जाएंगे? कौशिक ने मुस्कराते हुए कह दिया जो भी फैसला होगा वह आपको पता चलेगा और हमें भी… हम भी यही हैं। और आप लोग भी यहीं हैं। सत्ता की चाबी ओबीसी छत्तीसगढ़ के वोटरों का बड़ा वर्ग ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखता है। पिछले विधानसभा चुनावों में इस वर्ग ने कांग्रेस पर भरोसा जताया। कांग्रेस में शीर्ष नेताओं में भी कई ऐसे ओबीसी नेता है जो रिकॉर्ड मतों से जीते हैं। इसी फार्मूले को समझते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 5 दिन पहले ही नया प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी से अरुण साव सांसद बिलासपुर को बनाया गया ।

About The Author

1 thought on “नारायण चंदेल बने छत्तीसगढ़ के नए नेता प्रतिपक्ष पुरंदेश्वरी ने भाजपा विधायक दल बैठक में की घोषणा : अब होगा संगठन में भी फेरबदल – प्रदेश में सत्ता की द्वार खुलेगी ओबीसी के रास्ते से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *