अटल विश्व विद्यालय में शत् प्रतिशत तिरंगा की शुरुआत: हमर तिरंगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत

अटल विश्व विद्यालय में शत् प्रतिशत तिरंगा की शुरुआत: हमर तिरंगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 अगस्त 2022

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में केन्द्र सरकार की हर घर तिरंगा और राज्य सरकार की हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शत् प्रतिशत तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने प्रारम्भ आज दिनांक 13 अगस्त2022 के विश्व आदिवासी दिवस समारोह के कार्यक्रम के समापन के अवसर पर किया। इस आशय से विश्व विद्यालय से प्रशासनिक पत्त भी जारी किया गया जिसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी विद्यार्थी गण के द्वारा शत् प्रतिशत तिरंगा कार्यक्रम का पालन करने आदेश दिया गया है।
इस अवसर पर विश्व विद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता, परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, श्री शैलेन्द्र दुबे, डा पूजा पांडेय, डॉ गौरव साहू,श्रीया साहु, स्वाति रोज़ टोप्पो, डॉ लतिका भाटिया, रश्मि गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विश्व विद्यालय के प्राध्यापक अधिकारी और कर्मचारी तथा विद्यार्थी गण उपस्थित थे
About The Author

Thanks for shening. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.