नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष एवं तिलकनगर वार्ड पार्षद राजेश सिंह : आज वार्ड के मुख्य मार्ग के घरों एवं दुकानों में वितरित किये राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष एवं तिलकनगर वार्ड पार्षद राजेश सिंह : आज वार्ड के मुख्य मार्ग के घरों एवं दुकानों में वितरित किये राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अगस्त 2022

बिलासपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर तिलक नगर वार्ड के पार्षद राजेश सिंह ने आज वार्ड के डाकघर देवकीनंदन दीक्षित मुख्य मार्ग घरों एवं दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किये । पूरे भारत में घर-घर तिरंगा अभियान के तहत आज तिलकनगर के घर-घर में जाकर तिरंगे झंडे का वितरण किया गया । इस अवसर पर तिलक नगर वार्ड में वार्ड वासियों ने अत्यंत खुशी जाहिर की एवं स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया । इस अभियान में नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष एवं तिलकनगर वार्ड पार्षद राजेश सिंह , पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण कश्यप पंकज श्रीवास्तव कौस्तुभ वर्तक गजानंद पेंढारकर किरण भूरंगी अनिरुद्ध मिश्रा , जी. अनंत, देवेंद्र सोमवार चंद्रशेखर बघेल , आनंद कश्यप , विपिन ठाकुर , अंबर चतुर्वेदी , ओंकार शिलेदार निरंजन गहवई सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विशेष रुप से उपस्थित रहे..


About The Author
