गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद द्वारा : प्रवीण सूची में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद द्वारा : प्रवीण सूची में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान
भुवन वर्मा बिलासपुर 09 अगस्त 2022
बिलासपुर । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद बिलासपुर द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को, जिन्होंने इस वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं में 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है, इनका सम्मान गुरुद्वारा दयालबंद में पंजाबी युवा समिति द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय कीर्तन प्रतियोगिता के दौरान किया गया उल्लेखनीय है कि कक्षा 10 वीं में हरलीन कौर सलूजा, नायशा कौर उबेजा, श्रुति कौर सेठी, सिरजन कौर पाहुजा, तनिष्क कौर छाबड़ा, हरकीरत कौर अरोरा, परमीत कौर सलूजा , निखार कौर जुनेजा एवं कक्षा 12 वीं में हर्षमीत सिंह अरोरा, मलकीत सिंह सलूजा, अशमी कौर गांधी, हनीत कौर हूरा, निहाल सिंह कोमल, हरमनप्रीत कौर भाटिया, जसप्रीत कौर सलूजा, अरसित कौर अरोरा, शैरी सिंह उबेजा, हर्षदीप सिंह आजमानी , मनप्रीत कौर छाबड़ा, सुखमीत कौर बग्गा, इशिका कौर सलूजा, कसक कौर बग्गा, शुभदीप सिंह घई ने मेरिट में स्थान् बनाकर समाज को गौरवान्वित गया।
यह सम्मान संभाग स्तर पर किया गया जिसमें बिलासपुर,बिल्हा, सरगांव, तखतपुर, भाटापारा, कवर्धा, मुंगेली आदि स्थानों से प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं शिरोपाओ देकर सम्मानित किया गया सभी बच्चों को शिरोपाओ गुरुद्वारा के ग्रंथी मान सिंह द्वारा दिया गया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के प्रधान नरेन्द्रपाल सिंह गांधी, पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह गंभीर , गुरभेज सिंह छाबड़ा,सचिव मनदीप सिंह गंभीर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह दुआ, गुरदेव सिंह गांधी, मंगत सिंह चावला,महेन्द्र सिंह गंभीर,सुजान सिंह गांधी, हरजीत सिंह भल्ला रायपुर, जगमोहनसिंह अरोरा, अवतार सिंह टुटेजा, अजीत सिंह गंभीर,परमजीत सिंह सलूजा,गुरदीप सिंह आजमानी, हरजीत सिंह छाबड़ा, राजविंदर सिंह गंभीर, जसपाल सिंह छाबड़ा,हरदीप सिंह सलूजा, अंकित गुम्बर, कुलवंत सिंह सलूजा, बलजीत सिंह गंभीर, अनिल सलूजा, दिलबाग सिंह छाबड़ा, महेन्द्र सिंह छाबड़ा,भूपेंद्र सिंह गांधी, कमलदीप सिंह अरोरा, चरणजीत सिंह गंभीर, इंद्रजीत सिंह इच्छपुरानी,प्रीतम सिंह इच्छपुरानी, प्रीतपाल सिंह गंभीर, मिक्की टुटेजा, सुमितपाल सिंह सलूजा, सोनू गांधी, किरनपाल सिंह चावला, सुरेंद्र सिंह चावला , बलवंत सिंह सलूजा भाटापारा, कुलवंत सिंह हूरा तखतपुर, महेन्द्र सिंह सलूजा, सहित कमेटी के सदस्यगण एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.