लोकसभा व राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों द्वारा संसद भवन परिसर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
लोकसभा व राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों द्वारा संसद भवन परिसर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
भुवन वर्मा बिलासपुर 05 अगस्त 2022
दिल्ली । लोकसभा व राज्यसभा के कांग्रेसी सांसदों द्वारा आज महंगाई के खिलाफ लोकसभा व राज्यसभा परिसर में प्रदर्शन किया गया । जिसमें कोरबा सांसद सहित विपक्ष के सांसद गिरफ्तार किये गए । महिला सांसदों द्वारा काले कपड़ो में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन संसद सत्र के दौरान लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर मे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया सांसदों ने काले कपड़े पहन कर संसद भवन से मार्च कर विजय चौक तक प्रदर्शन किया इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सभी सांसदों को गिरफ्तार किया।
बता दे सांसदों ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी शुरू की व संसद परिसद में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसदों ने जरूरी वस्तुओं पर बढ़ाई गई जीएसटी वापस लेने, मूल्य वृद्धि अग्निपथ और अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने मोदी सरकार तरह तरह के प्रपंच कर जनता का ध्यान भटकाने में लगी हुई है ।