जल्द होगा श्रीवास भवन का कायाकल्प – शैलेश पांडेय : श्रीवास समाज के प्रतिनिधि विधायक से किये सौजन्य मुलाकात

22
IMG-20220804-WA0075

जल्द होगा श्रीवास भवन का कायाकल्प -शैलेश पांडेय :
श्रीवास समाज के प्रतिनिधि विधायक से किये सौजन्य मुलाकात

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 अगस्त 2022

बिलासपुर। श्रीवास समाज के पदाधिकारियों ने आज शहर विधायक शैलेश पांडेय से मिलकर श्रीवास भवन बिलासपुर के कायाकल्प कराने की मांग की। जिस पर विधायक ने कहा कि मैंने आपके समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण एवं सामूहिक विवाह के दौरान 10 लाख की राशि की घोषणा की थी जल्द ही वह राशि समाज भवन के निर्माण के लिए आ जायेगी। आप लोग निश्चित रहे। श्री पांडेय ने कहा कि श्रीवास समाज अब अनेक रचनात्मक कार्य कर रहा है। मैं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देता हूं। साथ ही वादा करता हु की शहर में सभी समाज के लिए विकास कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर संभागीय अध्य्क्ष सुरेन्द्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, समाज सेवक मोहन श्रीवास, मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास, सेलून संघ के कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास सहित अनेक लोग शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ने दी।

About The Author

22 thoughts on “जल्द होगा श्रीवास भवन का कायाकल्प – शैलेश पांडेय : श्रीवास समाज के प्रतिनिधि विधायक से किये सौजन्य मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed