अंचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माउंट लिट्रा जी स्कूल : सावन महोत्सव में हुआ- गीत संगीत सहित विविध आयोजन
अंचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माउंट लिट्रा जी स्कूल : सावन महोत्सव में हुआ- गीत संगीत सहित विविध आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 31 जुलाई 2022
बिलासपुर, 30 जुलाई को शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में सावन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सभी अभिभावक माताओं ने खूब बढ़ चढ़ कर उत्साह से भाग लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की डायरेक्टर डा. श्रीमती संजना तिवारी एवम् प्राचार्य सुभदा जोगलेकर के द्वारा की गई।
सर्वप्रथम अभिभावकों का स्वागत शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया । तत्पश्चात अभीभावको के मनोरंजन के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमे मेंहदी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही, गीत संगीत से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में अभिभावक जमकर झूमे फूलो से सजा झूला सेल्फी का मुख्य केंद्र बना रहा कार्यक्रम सभी माताओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया।
अन्त में मुख्यातिथि डॉ. संजना तिवारी एवम् प्राचार्या ने सभी अभीभावको को उपहार देते हुए आभार प्रकट किये । छात्रों की माताओं ने धन्यवाद देते हुए इसी तरह के आयोजनों को समय समय पर आयोजित करने की इच्छा जाहिर की आपस में शुभकामनाओं के साथ सावन महोत्सव का समापन हुआ।।