देश को मिला नया राष्ट्रपति: एनडीए के उम्मीदवार द्रौपती मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की

0

देश को मिला नया राष्ट्रपति: एनडीए के उम्मीदवार द्रौपती मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जुलाई 2022

दिल्ली । देश को नया राष्ट्रपति मिल गया है. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार और बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. रिटर्निंग ऑफिसर और राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि कुल 4754 वोट पड़े जिसमें से द्रौपदी मुर्मू को 2824 वोट मिले जिनका मूल्य 676803 है. 25 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी. राष्ट्रपति चुनाव की अभी की मतगणना में द्रौपदी मुर्मू को कुल वोटों का 72 प्रतिशत वोट मिला है. निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से लेकर विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) तक सभी ने उन्हें जीत की बधाई दी है.

बता दें कि, 24 जुलाई को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है. नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 18 जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था. इस बार राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौप्रति मुर्मू और विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला था. एनडीए समेत कई दल पहले ही द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का एलान कर चुके थे.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *