स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड इनफॉरमल एजुकेशन (सीएसडीआईई ) के अंतर्गत सर्टिफिकेट डिसटीब्यूशन कार्यक्रम
स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड इनफॉरमल एजुकेशन (सीएसडीआईई ) के अंतर्गत सर्टिफिकेट डिसटीब्यूशन कार्यक्रम
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जुलाई 2022
भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड इनफॉरमल एजुकेशन (सीएसडीआईई ) के अंतर्गत सर्टिफिकेट डिसटीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अरुणा पलटा कुलपति हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग उपस्थित थे ।कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में यूटीडी के डायरेक्टर डॉ पी.के. घोष ने सभी विद्यार्थियों को (सीएसडीआईई )के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमें इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के अलावा दूसरे विषयों के विद्यार्थी भी कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों को हार्ड वर्क के स्थान पर स्किल्ड वर्क के लिए प्रेरित किया ।
तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ एम.के. वर्मा ने अपने उद्बोधन में तमाम रोजगार उन्मुखी इनफॉर्मल शिक्षा को भविष्य में लाने की बात कही ।इससे पूर्व राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में कुल इस तरह के 150 विषयों का सफल संपादन किया जा चुका है साथ ही उन्होंने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को ऑफलाइन मोड में करने का आश्वासन विद्यार्थियों को दिया।उन्होंने विद्यार्थियों को कौशल आधारित शिक्षा तथा उससे संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में बताया साथ ही रोजगार की आसानी से उपलब्धता की उपयोगिता को समझाएं। इसके बाद डॉ. पलटा ने विद्यार्थियों को कौशल शिक्षा के साथ-साथ जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु मुख्य रूप से कुछ बातों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया जैसे विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने हेतु शॉर्टकट ना अपना कर अपने कार्य के प्रति लगन एवं समर्पण भावना रखनी चाहिए, अपने कार्य को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पूर्ण करना चाहिए, समय प्रबंधन इत्यादि को बड़े ही प्रेरक प्रसंगों के द्वारा बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे इस शॉर्ट टर्म कोर्स की बहुत प्रशंसा की तथा अपने विश्वविद्यालय में भी इसे प्रारंभ करने हेतु विद्यार्थियों को बताया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ अमित सिंह राजपूत सहायक प्राध्यापक वीएलएसआई विभाग के द्वारा दिया गया, मंच संचालन डॉ शर्मिष्ठा बनर्जी सहायक प्राध्यापक बायोमेडिकल एंड बायोइनफॉर्मेटिक्स विभाग के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में डॉ. ओनिका परमार , डॉ. जिशा मिश्रा, डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. आर.जी. बृजेश तथा अन्य प्राध्यापकगण, विद्यार्थीगण एवं यूटीडी के रिसर्च स्कॉलर उपस्थित थे।