अटल विश्वविद्यालय में डा खूबचन्द बघेल जयंती पर व्याख्यानमाला – वंचितों के लिए संपूर्ण न्याय : मुख्य वक्ता डॉ परदेशीराम वर्मा ,प्रमोद नायक ,प्रो एडीएन बाजपेई, सुधीर शर्मा , डॉ एल सी मड़रिया, डॉ के के साव,डॉ विनोद तिवारी के आतिथ्य में
अटल विश्वविद्यालय में डा खूबचन्द बघेल जयंती पर व्याख्यानमाला – वंचितों के लिए संपूर्ण न्याय : मुख्य वक्ता डॉ परदेशीराम वर्मा ,प्रमोद नायक ,प्रो एडीएन बाजपेई, सुधीर शर्मा डॉ एल सी मड़रिया डॉ के के साव,डॉ विनोद तिवारी के आतिथ्य में
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जुलाई 2022
बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ खूबचन्द बघेल के जन्म दिवस पर ” वंचितों के लिए सम्पूर्ण न्याय ” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हूआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ परदेशी राम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी थे। विशिष्ट अतिथियों में डा एल सी मढारिया, डॉ विनोद तिवारी,प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर और डॉ के के साव थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने किया उन्होंने डॉ खूबचन्द बघेल के छत्तीसगढ़ में योगदान को रेखांकित करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डा एल सी मढारिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक छत्तीसगढ़ में युवाओं का प्रतिनिधित्व जीवन के सभी क्षेत्रों में नहीं होगा तब तक खूबचन्द बघेल का स्वप्न अधूरा है।प्रमोद नायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खूबचन्द बघेल ने समाज में फैले कुप्रथाओं को दूर करने के लिए जीवन भर कार्य किया।डा विनोद तिवारी ने अपने छत्तीसगढ़ उद्बोधन में कहा कि आम जन को खूबचन्द बघेल जी से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए तभी समाज समता मूलक होगा।डा के के साव ने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ी भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं मिल पाया यह दुर्भाग्यपूर्ण है इसके लिए और भी प्रयास किया जाना चाहिए।
मुख्य अतिथि डॉ परदेशी राम वर्मा ने डॉ खूबचन्द बघेल जी के सम्पूर्ण जीवन कार्य का वर्णन करते हुए कहा कि वह छत्तीसगढ़ के सच्चे सपूत थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के लिए जीवन समर्पित कर दिया। माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने सभा में उपस्थित गणमान्य नागरिक को अवगत कराया कि डॉ खूबचन्द बघेल पर शोधपीठ स्थापित किया जा रहा है जिसमें उसके सपने का छत्तीसगढ़ बनाया जा सके। आभार प्रदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम के संयोजक भूवन वर्मा जी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, शैलेन्द्र दुबे, वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, सहायक कुलसचिव प्रदीप सिंह, पूर्व सांसद गोविंद राम मिरी, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, समाजसेवी अजय शर्मा, शाजिया अली, सहित विश्व विद्यालय के अधिकारी प्राध्यापक कर्मचारी विद्यार्थी बघेल समिति तान सिंह चंद्रवंशी को सी एल के गहवई ,प्रमोद पाटनवार, डॉक्टर शारदा कश्यप, आरके तावडकर, राजेश गुप्ता , पवन सोनी, श्रीमती लता राठौर, डॉ मंतररामयादव एसपी रजक ,नंदिनी पाटन वार ,के के श्रीवास्तव श्रीमती मधु कश्यप ,डॉ श्वेता साहू ,सुरेश कश्यप व शहर के गणमान्य नागरिक और हरिहर ऑक्सीजोन पर्यावरण से जुड़े लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रश्मि गुप्ता और धर्मेंद्र कश्यप ने किया। आभार प्रदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भूवन वर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि डॉ खूबचन्द बघेल के व्यक्तित्व व जीवन चरित्र से ही प्रेरणा लेकर मेंने अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका का प्रकाशन कर जल जंगल और जमीन तथा गांव गरीब के लिए कार्य कर रहा हूं ।