कर्मचारी संघ का जिला दुर्ग में संघ का सप्तम प्रांतीय अधिवेशन : जिला शाखा बिलासपुर के अध्यक्ष जी आर चंद्रा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित
कर्मचारी संघ का जिला दुर्ग में संघ का सप्तम प्रांतीय अधिवेशन : जिला शाखा बिलासपुर के अध्यक्ष जी आर चंद्रा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 जुलाई 2022
बिलासपुर । संघ के जिला शाखा सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का सप्तम प्रांतीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि अरुण वोरा, चेयरमैन छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन एवं विधायक दुर्ग, विशिष्ट अतिथि धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग एवं मुख्य संरक्षक पी आर यादव माननीय विजय कुमार झा निवृत्त प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय तिवारी की उपस्थिति में 17 जुलाई 2022 दिन रविवार को खालसा स्कूल के सभागृह दुर्ग मैं संपन्न हुआ।
प्रांतीय अधिवेशन के प्रारंभ में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन अधिकारी पीआर यादव जी द्वारा प्रदेशभर से आए जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारी के साथ आजीवन सदस्यों के समक्ष चुनाव प्रक्रिया मैं श्री जीआर चंद्र द्वारा नामांकन फार्म प्रस्तुत किया गया तथा निर्धारित समय के पश्चात दूसरा नामांकन नहीं भरने के फलस्वरूप निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचित होने पर अधिवेशन के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं जिला अध्यक्षों द्वारा जीआर चंद्रा को फूल माला एवं पुष्प गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
प्रांतीय अधिवेशन में 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक हड़ताल के संबंध में विस्तार से चर्चा कर सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया साथ ही 2 सूत्री मांगों के संबंध में उपस्थित मुख्य अतिथियों को भी अवगत कराया गया। जिसे मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया गया।
अधिवेशन में प्रमुख रूप से फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा, राजेश चटर्जी , विजय लहरें ,बाबा चौहान ,उमेश मुदलियार जगत मिश्रा ,गजेंद्र श्रीवास्तव, किशोर शर्मा, टार्जन गुप्ता, जिला बिलासपुर से हिमाचल साहू ,राजकुमार मिश्रा, रामकिशन राठौर, डॉक्टर चंद्रशेखर यादव ,रामकुमार यादव राजेंद्र अवस्थी, पवन शर्मा ,जेके मिश्रा आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी साथ दुर्ग प्रवास पर थे ।उक्क्त जानकारी
किशोर शर्मा सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने दी ।